चंडीगढ़, 10 सितंबर :- मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने शनिवार को पृथला के विधायक एवं हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के चेयरमैन नयनपाल रावत के फरीदाबाद में सैक्टर-15 स्थित निवास पर पहुंच कर उनकी बड़ी बहन सन्तोष देवी के निधन पर शोक प्रकट किया। विधायक नयनपाल रावत की बहन सन्तोष देवी का दो सितम्बर को असमायिक निधन हो गया था। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस दौरान विधायक श्री नयनपाल रावत के पिता सूरज पाल, माता वीरवती, बेटे विक्रांत, भाई यशपाल रावत, जीजा चरण सिंह गौड़ सहित अन्य परिवारजनों से भी मुलाकात की।
इस दौरान परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, विधायक राजेश नागर, उपस्थित रहे।

English






