श्री कलाम जैसी विभूतियों को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए- मनोहर लाल
चंडीगढ़, 27 जुलाई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश के 11वें राष्ट्रपति ‘मिसाइल मैन’ डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आज यहां जारी एक संदेश में श्री मनोहर लाल ने कहा कि श्री कलाम जैसे राष्ट्र के प्रति समर्पित विभूतियों पर हम सब को गर्व महसूस करना चाहिए और युवाओं को ऐसी विभूतियों को अपना प्रेरणा स्रोत मानकर देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए।
उन्होंने कहा कि श्री कलाम विश्व के जाने-माने वैज्ञानिक होने के साथ-साथ समाजसेवी व प्रख्यात शिक्षक भी थे। एक वैज्ञानिक के रूप में देश की युवा पीढ़ी उन्हें अपना आदर्श मानती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम जी कहते थे कि ‘हम अपना भविष्य नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें बदली जा सकती हैं और निश्चित रूप से आपकी आदत ही आपका भविष्य बदल देगी।’ श्री कलाम जी कि इन बातों का युवा पीढ़ी को सदैव अनुसरण करना चाहिए।

English






