हरियाणा दिवस पर आदमपुर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनसभा

प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने ट्वीट कर दी जानकारी

—भाजपा की तरफ से एक के बाद एक बड़े नेताओं के मैदान में उतरने से बैकफुट पर कांग्रेस

चंडीगढ़  । आदमपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी भव्य बिश्नोई को बड़ा मार्जिन दिलाने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा दिवस पर  आदमपुर के चुनावी मैदान में फाइनल खेलने उतरेंगे। एक के बाद एक भाजपा के बड़े नेताओं की सफल जनसभाओं के बाद एक नवंबर को खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल आदमपुर में रैली कर यहां के मतदाताओं से डबल इंजन की सरकार में सवार होने की अपील करेंगे।
अपनी सधी हुई रणनीति के तहत बुधवार को भी आदमपुर में भारतीय जनता पार्टी के अनेक नेताओं ने कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर चौतरफा हमला किया। पार्टी ने अलग—अलग क्षेत्रों में आधा दर्जन से अधिक दिग्गज आदमपुर क्षेत्र में उतारकर ताकत झोंकी, जिसके चलते गठबंधन प्रत्याशी भव्य के चुनाव प्रचार को नई गति मिली है, वहीं कांग्रेस एक झटके में ही बैकफुट पर आ गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक नवम्बर को आदमपुर में बड़ी रैली का ऐलान करके आदमपुर के चुनावी मैच का फाइनल खेलने की घोषणा कर दी है, जिससे भाजपा खेमा उत्साहित है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ सहित अनेक नेताओं ने यहां जनसभाएं कर भाजपा की जीत का एक शानदार मैदान तैयार कर दिया है और मुख्यमंत्री की एक नवंबर की रैली इस जीत को और बड़ा बनाने का कार्य करेगी।
भाजपा सूत्रों की माने तो यह रणनीति काफी पहले ही बना ली गई थी कि दीवाली के बाद विपक्ष पर बड़ा राजनीतिक हमला किया जाएगा। इस रणनीति की चर्चा काफी जोरों पर थी और राजनीतिक दल इसका इंतजार कर रहे थे कि आखिर भाजपा क्या करने वाली है। तमाम चर्चाओं को विराम देते हुए भाजपा ने बुधवार को आदमपुर क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक दिग्गज मैदान में उतारकर एक झटके में ही कांग्रेस व विपक्षी दलों को सोचने पर मजबूर कर दिया। पार्टी ने अपनी योजना सिरे चढ़ाते हुए डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, सांसद सुनीता दुग्गल व पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर क्षेत्र के मैदान में उतारा। इन नेताओं ने विभिन्न गांवों में प्रचार करते हुए कांग्रेस व अन्य विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए और आह्वान किया कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा व जयप्रकाश की झूठ का जवाब कांग्रेस के खिलाफ मतदान करके करें।
भाजपा की रणनीति के तहत हर दिग्गज ने आदमपुर की जनता को मनोहर लाल सरकार द्वारा आठ साल में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया और अपील की कि जनता तुलना करें कि पहले क्या होता था और अब क्या हो रहा है। विकास कार्यों का ब्यौरा, सरकार की पारदर्शी व जनकल्याणकारी नीतियों पर चर्चा करने के साथ—साथ प्रचार अभियान चला रहे इन दिग्गजों ने आदमपुर की जनता से यह भी अपील की कि वह प्रदेश की शासन व्यवस्था बदलने के लिए व जनकल्याण को बढ़ावा देने के लिए सरकार का साथ दें। दिग्गजों ने आदमपुर की जनता के समक्ष भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई व कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश का चेहरा रखा और कहा कि एक तरफ तो कुलदीप बिश्नोई का परिवार है जो हर समय जनता के बीच रहता है और दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी है जो दूसरे क्षेत्र का है और 13 साल बाद यहां आया है। ऐसे में अपने व पराये की पहचान करके मतदान करें ताकि क्षेत्र को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जा सके।
भाजपा दिग्गजों ने भव्य बिश्नोई के रूप में आदमपुर की जनता के समक्ष युवा विधायक को पेश किया और कहा कि भव्य के विधायक बनते ही आदमपुर क्षेत्र सरकार में भागीदार होगा और क्षेत्र के विकास को चार चांद लगेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कोहली, चिकनवास, ढंढूर व बीड़ में प्रचार अभियान चलाया वहीं डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने आदमपुर, भोडिया बिश्नोइयान, चबरवाल, चुली बागड़ियान का दौरा किया। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने बांडाहेड़ी, बुड़ाक, घुड़साल, मोडाखेड़ा व चुली कलां में पहुंचे वहीं सांसद सुनीता दुग्गल ने जाखोद खेड़ा, खैरमपुर, ढ़ाणी मोहब्बतपुर व सुंडावास में ताकत झोंकी। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई कालीरावण, मोहबतपुर, मोडाखेड़ा, बांडाहेड़ी, बुड़ाक, घुड़साल, चुली कला व खारिया में भाजपा-जजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई के पक्ष में मतदान की अपील करते नजर आए।
सूत्रों का कहना कि यह तो केवल एक शुरूआत है। आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी अपने प्रचार की धार को और पैनी करने वाली है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य वरिष्ठ नेता अभी इस क्षेत्र में आने है, जिससे प्रचार अभियान को और गति मिलेगी।
भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रमुख अरविंद सैनी ने बताया कि  मुख्यमंत्री की एक नवंबर की यह विशाल जनसभा आदमपुर विधानसभा के किस स्थान पर होगी इसकी घोषणा भी जल्दी ही कर दी जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि भाजपा इस उपचुनाव में जीत को निश्चित मानकर भव्य बिश्नोई को एक लाख वोट पार करवाने का मिशन लेकर चल रही है। अपनी इसी रणनीति को सिरे चढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा ने कांग्रेस व अन्य दलों पर चौतरफा हमला करने की रणनीति काफी पहले बना ली थी। दीवाली के बाद भाजपा ने अपने मिशन को सिरे चढ़ाना शुरू कर दिया है। अब देखना है कि भाजपा अपने प्रचार की धार को और तेज करते हुए अपने मिशन में कितना कामयाब होती है और भाजपा की इस रणनीति का कांग्रेस व अन्य विपक्षी दल क्या तोड़ निकालते हैं।