-षुक्रवार को सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
-राजीविका कम्यूनिटी कैडर को उत्कृष्टता पुरस्कार वितरण
-अमेजॉन के साथ समूह उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय के लिए एमओयू
-उड़ान योजना के द्वितीय चरण का लोकार्पण, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का होगा शुभारम्भ
जयपुर, 25 अगस्त :- प्रदेष के महिला स्वयं सहायता समूह सदस्यों की ऋण आवष्यकताओं को पूरा करने की दिषा में स्थापित प्रथम महिला निधि (राजस्थान महिला निधि कॉपरेटिव क्रेडिट फेडरेशन) का लोकार्पण मुख्यमंत्री श्री अषोक गहलोत शुक्रवार को प्रातः 11 बजे सीतापुरा स्थित जयपुर एग्जीबीषन एवं कन्वेंषन संेटर (जेईसीसी) में आयोजित राज्य स्तरीय महिला समानता दिवस समारोह में करेंगे। इस अवसर पर छह जिलों के 386 स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों को 1 करोड़ 42 लाख रुपए की राषि राजस्थान महिला निधि से ऋण के रूप में प्रदान की जाएगी।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग एवं राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला समानता दिवस समारोह में स्वयं सहायता समूह की सदस्य, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करीब दस हजार महिलाएं भाग लेंगी। समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री रमेष चन्द मीना, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेष एवं कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे।
इस अवसर पर राजीविका गतिविधियों पर लघु फिल्म का प्रदर्षन किया जाएगा। साथ ही राजीविका कम्यूनिटी कैडर को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री गहलोत चयनित जिलों के स्वयं सहायता समूहों एवं कम्यूनिटी कैडर तथा अन्य योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। राजीविका की राज्य मिषन निदेषक श्रीमती मंजू राजपाल 24 एवं 25 अगस्त को महिला सषक्तीकरण पर हुई परिचर्चाओं का सार प्रस्तुत करंेगी। राजीविका के अमेजॉन के साथ समूह उत्पादों के ऑनलाइन विक्रय के लिए एमओयू भी इस अवसर पर किया जाएगा।
समारोह में उड़ान योजना के द्वितीय चरण का लोकार्पण एवं लघु फिल्म का प्रदर्षन होगा एवं मुख्यमंत्री वर्क फ्रॉम होम जॉब वर्क योजना व पोर्टल का शुभारम्भ वीडियांे फिल्म के माध्यम से किया जाएगा। इस अवसर पर इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को चैक का वितरण, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना का शुभारम्भ एवं लघु फिल्म का प्रदर्षन, मैस्कॉट व पोस्टर्स का विमोचन होगा एवं लाभार्थियों को प्रथम किष्त के चैक का वितरण किया जाएगा। समूहोें को बैंक से 367 करोड़ रुपए के ऋण चैकों का वितरण भी किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव श्रीमती अपर्णा अरोरा, भारत में यूएन वूमन प्रतिनिधि सुश्री सूसन फर्ग्यूसन, मजदूर किसान शक्ति संगठन की फाउण्डर श्रीमती अरूणा रॉय, नेषनल कॉर्डिनेटर एआईसीसी श्री के.राजू, सीईओ टाटा ट्रस्ट श्रीयुत श्रीनाथ नरसिम्हन, बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यकारी निदेषक श्री अजय के. खुराना भी सम्बोधित करेंगे। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह के उत्पादों तथा विभिन्न विभागों की महिला केन्द्रित योजनाओं की जानकारी परक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

English






