मुख्यमंत्री की नौसेना जवान श्री जयप्रकाश बिश्नोई की शहादत पर संवेदना

जयपुर, 19 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले के फतेहसर गांव निवासी भारतीय नौसेना के जवान श्री जयप्रकाश बिश्नोई की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है।
श्री गहलोत ने पोरबंदर तट (गुजरात) पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए श्री बिश्नोई को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए बलिदान देकर देश और प्रदेशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।

 

और पढ़ें :-  राज्य की आर्थिक नीतियों से बढ़ी प्रति व्यक्ति आय – मुख्यमंत्री