मुख्यमंत्री की नववर्ष पर षुभकामनाएं

जयपुर, 31 दिसम्बर।  मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने प्रदेषवासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुषहाली और समृद्धि की कामना की है।
श्री गहलोत ने कहा कि नया साल नए संकल्प और नए लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। हम सभी नववर्ष में सकारात्मक सोच के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर देश-प्रदेश और समाज की उन्नति में भागीदार बनें। साथ ही, सामाजिक सद्भाव, समरसता और भाईचारे की भावना को और मजबूत बनाएं। तरक्की की दिशा में हमारा हर कदम पहले से बेहतर हो।
श्री गहलोत ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे कोविड की पहली और दूसरी लहर की तरह ही सजग एवं सतर्क रहकर कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रयासों में सहभागी बनें और कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ नववर्ष मनाएं।

और पढ़ें :- दिवगंत पत्रकारों के परिजनों को नहीं मिल रहा आर्थिक पैकेज