अपने आका मोदी की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह किसानों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते
बठिंडा, 25 जून 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के प्रदेश प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिलीभगत से किसानों को परेशान करने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रही है। पंजाब में इस समय धान की बिजाई का उपयुक्त समय है, परन्तु किसानों को केवल 5 से 6 घंटे बिजली की सप्लाई दी जा रही है, जिस कारण किसानों को काम छोड़ कर सडक़ों पर आना पड़ रहा है।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा विधायक कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि कैप्टन सरकार प्रदेश में फालतू बिजली होने का दावा करती रही है, परन्तु किसानों को धान की बिजाई के लिए आठ घंटे बिजली की सप्लाई देने में भी फेल हुई है। उन्होंने कहा कि जैसे गेहूं की खरीद के समय बारदाने की कमी बनी रही, उसी तरह अब धान की बिजाई के समय बिजली की कमी हो रही है।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर टिप्पणी करते कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि अपने आका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह कैप्टन अमरिंदर सिंह भी किसानों को परेशान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। उन्होंने कहा कि कैप्टन के फालतू बिजली होने के दावे के बावजूद किसान महंगे डीज़ल का प्रयोग करके धान की बिजाई करने के लिए मज़बूर हैं। किसानों को आठ घंटे बिजली सप्लाई न देकर कैप्टन सरकार यह पक्का कर रही है कि धान की बिजाई समय पर न हो सके और किसान मक्का या बासमती जैसी फसलों की खेती करने के लिए मजबूर हों, जिनकी भारतीय खाद निगम (एफ.सी.आई) खरीद नहीं करती। उन्होंने कहा कि एफ.सी.आई या अन्य केंद्रीय एजेंसियों की ओर से पंजाब में धान की खरीद कम करने की मोदी सरकार की योजना में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मदद कर रहे हैं।
विधायक संधवां ने कहा कि किसानों ने धान बिजाई का काम 30 जून तक पूरा करना है, फिर इस के बाद किसानों को बासमती या मक्का की खेती करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, परन्तु इन फसलों को प्राईवेट कंपनियों की ओर से ही खऱीदा जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे मक्का का एम.एस.पी 1850 रखा गया, परन्तु खुले बाजार में 700 से 800 रुपया में खरीदा जा रहा है। संधवां ने कहा कि पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए खेती कानूनों के साथ जुड़े मामलों में मोदी के साथ मिलीभगत करके किसानों के साथ धोखा किया और अब फिर से साजिश के अंतर्गत किसानों को डीज़ल खरीदने के लिए मज़बूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण पंजाब के लोग संघर्ष कर रहे हैं।
संधवां ने आगे कहा कि 2017 के चुनाव से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों को वायदा किया था कि बादल सरकार की ओर से शुरू की गई बिजली योजनाओं की जांच करवाई जायेगी और बिजली कंपनियों के बारे में वाइट पेपर जारी किया जाएगा, परन्तु कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री बने साढ़े चार साल हो चुके हैं, परन्तु न ही बिजली समझौते रद्द किये गए हैं और न ही वाइट पेपर जारी किया गया है। उन्होंने मांग की है कि कैप्टन सरकार किसानों को परेशान करना बंद करे और धान की बिजाई के लिए लगातार 8 घंटे बिजली की सप्लाई का प्रबंध करे।

English





