पंजाब यूनिवर्सिटी के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करें मुख्यमंत्री -‘आप’

Kultar singh Sandhwa Aap punjab

-मामला केंद्र द्वारा सैनेट भंग कर केंद्रीय बोर्ड गठित करने के प्रस्ताव का
-कुलतार सिंह संधवां व प्रो. बलजिन्दर कौर ने किया विरोध

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर 2020
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पंजाब यूनिवर्सिटी के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है।
पार्टी हैडक्वाटर से जारी बयान के द्वारा पार्टी के सीनियर नेता और विधायक कुलतार सिंह संधवां और प्रो. बलजिन्दर कौर ने कहा कि केंद्र सरकार पंजाब पर किए जा रहे हमलों की कड़ी के अंतर्गत अब पंजाब यूनिवर्सिटी चण्डीगढ़ को भी निशाना बनाऐ जाने की खबरें हैं। जिसके अनुसार मोदी सरकार पंजाब यूनिवर्सिटी की प्रजातांत्रिक ढंग के साथ चुनी जाती सैनेट की बजाए केंद्रीय बोर्ड गठित किए जाने का प्रस्ताव है। केंद्र सरकार का यह कदम प्रजातांत्रिक व्यवस्था और पंजाब के हितों पर सीधा हमला है। इस लिए मुख्यमंत्री पंजाब इस मामले में तुरंत दखल दे और पंजाब के लोगों को असली स्थिति से अवगत करवाएं, क्योंकि अगर यह प्रस्ताव लागू हो जाता है तो न केवल यूनिवर्सिटी की लोकतांत्रिक व्यवस्था खत्म होगी, बल्कि पंजाब के यूनिवर्सिटी प्रबंधन में सभी हक खत्म हो जाएंगे।
‘आप’ विधायकों ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी पंजाब की विरासत है और पंजाब के गांवों को उजाड़ कर स्थापित की गई राजधानी में स्थित है।