मुख्यमंत्री ने किशोरों के टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताया

JAIRAM THAKUR
प्रदेश सरकार राज्य के समग्र और संतुलित विकास के लिए संकल्पबद्धः जय राम ठाकुर
शिमला 04 जनवरी 2022
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने खराब मौसम के बावजूद राज्य में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण में प्रतिबद्धता और समर्पण के लिए डाॅक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ व स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त किया है।

और पढ़ें :-मुख्यमंत्री ने किया मंडी में आयोजित नाॅर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी चैम्पियनशिप का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के विरूद्ध टीका लगवाने में किशोरों द्वारा दिखाए गए उत्साह की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और समर्पण के कारण ही हिमाचल प्रदेश राज्य की पात्र आबादी के शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि हिमाचल प्रदेश अब 15-18 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अग्रणी राज्य बनेगा।