26वीं अखिल भारत वन खेलकूद प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा हरियाणा: यशपाल बतरा
चंडीगढ़ , 25 फरवरी 2023
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल बतरा ने कहा कि दुनियाभर में हरियाणा व देश का नाम उंचा करने वाले खिलाड़ियों का मनोहर सरकार खूब मान-सम्मान करती है। खिलाड़ी देश व प्रदेश का गौरव होते हैं, इसलिए बीजेपी सरकार ने खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये देकर उनका हौसला बढ़ाया है। आज हरियाणा पदक जीतकर लाने वालों में देश में पहले स्थान पर है। मुख्यमंत्री ने बजट में खेल अकादमी की घोषणा कर खिलाड़ियों का मन जीतने का काम किया है।
और पढ़ें – भारत को स्वामी दयानंद ने दिया स्वदेशी व स्वराज का मंत्र : धनखड़
प्रदेश प्रवक्ता बतरा ने बताया कि 10 से 14 मार्च को हरियाणा में 26वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता होनी है। इस प्रतियोगिता की मेजबानी हरियाणा कर रहा है। प्रतियोगिताओं में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 2500 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल होंगे। श्री बतरा ने कहा कने प्रतियोगिता का लोगो और मैस्कट लांच किया है। हरियाणा का राज्य पशु काला हिरण है जो खेलों का मैस्कट है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर प्रतियोगिताएं पंचकूला के ताउ देवीलाल स्टेडियम में होंगी।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाड़ियों के प्रति काफी उदार दिल रखते हैं। इसलिए बजट में उन्होंने खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए खजाना खोल दिया है। सीएम ने हरियाणा में खेल अकादमी की स्थापना, अंबाला व पंचकूला में 200 बिस्तर क्षमता वाले खेल छात्रावास, कुरूक्षेत्र में साइकिल वेलोड्राम और करनाल में एक वाटर स्पोर्टस सेंटर स्थापना की घोषणा कर खेल जगत से जुड़े युवाओं को गदगद कर दिया है।
श्री बतरा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है। मुख्यमंत्री को खेल के साथ-साथ खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। इसलिए इस बार सीएम ने बजट में चोटिल खिलाड़ियों के इलाज के लिए मास्टर चंदगीराम स्पोर्टस पर्सन इंश्योरेंस बेनिफिट स्कीम शुरू करने की घोषणा की है। इसक अलावा हिसार और रोहतक में वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्रों का निर्माण किया जाएगा।
श्री बतरा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट में हिसार, रोहतक के ताउ देवीलाल स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स को 566 करोड़ रुपये अनुदान देने की घोषणा की है। भाजपा नेता ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए सरकार जितना खर्च करेगी उतनी ही खिलाड़ियों की प्रतिभा निखरेगी। श्री बतरा ने बताया कि 10 से 14 मार्च तक होने वाली खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर हरियाणा के लोगों और खिलाड़ियों में उत्साह है।

English






