मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

चंडीगढ़, 16 दिसम्बर 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को हिसार पहुंचकर अलग-अलग दो स्थानों पर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री सर्वप्रथम मोहल्ला सैणियान हिसार पहुंचे, जहां उन्होंने स्वर्गीय श्री बुद्धराम राड़ा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर संवेदनाएं व्यक्त की तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्री पृथ्वी सिंह सैनी के आवास पर पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत श्री पृथ्वी सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगतों का सामाजिक जीवन प्रेरणादायी रहा है और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर गंगवा, विधायक श्री रणधीर पनिहार, मेयर श्री प्रवीण पोपली, पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।