आम आदमी क्लीनिकों के विज्ञापनों पर खर्च किए गए 100 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री से वसूल किए जाने की मांग की
चंडीगढ़, 13 नवंबर 2024
शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रचार की भूख के कारण पंजाबियों को स्वास्थ्य एवं तंदरूस्ती क्लीनिकों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित कर दिया गया है और एक साल से अधिक समय से राज्य को 765 करोड़ रूपये जारी नही किए गए हैं। उन्होने आम आदमी पार्टी द्वारा फिजूलखर्ची पर खर्च किए गए 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि मुख्यमंत्री से वसूलने की मांग की है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य और परिवार क्लीनिकों से अपनी तस्वीर हटाने की मांग विरोध किया था। उन्होने कहा,‘‘ इससे न केवल क्लीनिकों को एक साल के लिए निरर्थक बना दिया गया, बल्कि इन क्लीनिकों के लिए कर्मचारियों का बेकार आंवटन भी हुआ। इसके कारण ग्रामीण क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हुई , क्योंकि ग्रामीण डिस्पेंसरियों से कर्मचारियों को हटाकर उन क्लीनिकों पर तैनात किया गया, जिन्हे आम आदमी क्लीनिक का नाम दिया गया था।’’
इस बात पर जोर देते हुए कि पंजाब और पंजाबियों को इस प्रक्रिया में भारी नुकसान हुआ है, सरदार मजीठिया ने कहा कि आप सरकार ने आम आदमी क्लीनिक योजना को प्रचारित करने के लिए विज्ञापनों पर 100 करोड़ रूपये से अधिक की राशि बर्बाद की है, इसके अलावा आम आदमी क्लीनिक को प्रचार के हिस्से के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए राज्य भर में मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई गई । उन्होने कहा इसीलिए यह राशि मुख्यमंत्री से वसूल की जानी चाहिए।’’
वरिष्ठ अकाली नेता ने पूरे स्वास्थ्य ढ़ांचे की तत्काल समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि पूरा स्वास्थ्य क्षेत्र अव्यवस्थित है। उन्होने कहा,‘‘ आज स्थिति यह है कि सरकारी अस्पतालों में न तो कोई दवा है और न ही विभिन्न परीक्षण करने के लिए कोई व्यवस्था है, न ही पर्याप्त डाॅक्टर यां पैरामेडिकल स्टाफ उपलब्ध है। उन्होने कहा कि आप सरकार ने प्रत्यके जिले में मेडिकल काॅलेज खोलने का वादा किया था, लेकिन मोहल्ला स्तर पर क्लीनिक चलाने में असमर्थ है, यहां तकि कि सभी सिविल अस्पताल और मेडिकल काॅलेज लोगों को बुनियादी चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में असमर्थ हैं।’’

English






