मुख्यमंत्री की तुच्छ प्रचार करने की नौटंकी ने न सिर्फ पंजाब के जल अधिकरों से समझौता किया बल्कि नंगल बांध की सुरक्षा भी राज्य के हाथों से छीन ली गई

चंडीगढ़, 22 मई 2025

शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने आज कहा है कि मुख्यमंत्री की नौटंकी ने न केवल पंजाब के जल अधिकारों से समझौता किया बल्कि नंगल बांध के सुरक्षा प्रबंधन को भी राज्य के  हाथों से छीन लिया गया ।

इस बारे अन्य जानकारी देते हुए सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि  नंगल बांध पर सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात करने के केंद्र सरकार के फैसले और सतलुज सदन के बाहरी गेट को बंद करने और वहां  पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात करने जैसे तुच्छ पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा,‘‘ इन तुच्छ नौटंकियों ने पंजाब के मामले को और भी खराब कर दिया है, जो पहले कभी नही हुआ वह अब हो रहा है। उन्होने कहा कि अब न केवल राज्य से उसका पानी छीना जा रहा है, बल्कि उसे अपने ही शहर नंगल से भी बाहर कर दिया गया है।’’

इस गड़बड़ी के लिए मुख्यमंत्री को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराते हुए सरदार मजीठिया ने कहा,‘‘ वे स्थिति की गंभीरता को समझकर उचित कार्रवाई करने के बजाय वह खुद को नदी जल का रक्षक के रूप में दिखाने के लिए आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस द्वारा बनाई गई छवियां पैदा कर पब्लिसिटी करने में व्यस्त हैं।’’ उन्होने कहा कि मामले की सच्चाई यह है कि आप सरकार हरियाणा को उसके कोटे से अधिक पानी छोड़ने से रोकने में नाकाम रही है और यहां तक कि उच्च न्यायालय में भी राज्य की पैरवी करने में विफल रही जिसके कारण   उसने निर्देश दिया था कि हरियाणा को अतिरिक्त पानी छोड़ा जाना चाहिए।’’

सरदार मजीठिया ने कहा,‘‘ यह सब आप सरकार द्वारा पिछले तीन सालों में अपने ही मामले को कमजोर करने की चाल का परिणाम है। यहां तक कि आप कनवीनर अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के दरिया के पानी को हरियाणा और दिल्ली में छोड़ने की वकालत की  है।’’ उन्होने कहा कि इस प्रक्रिया में आप सरकार ने राज्य के किसानों और इसकी कृषि व्यवस्था को धोखा दिया है। उन्होने कहा कि नदी जल मुददे पर आप सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय मीटिंग में शामिल हुए राजनीतिक नेताओं समेत हर कोई ठगा हुआ महसूस कर रहा है। अकाली नेता ने किसानों से राज्य को तबाही से बचाने के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की है।