कांग्रेस को वोट चोर्निया हो गया है क्योंकि कांग्रेस इन वोटर सूचियों पर ही चुनाव लड़ती और जीतती आई है”: ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज

“कांग्रेस वालों कुछ मर्यादा दिखाइए और जितने भी आपके विधायक चुनाव लड़कर जीते हैं उन सबसे इस्तीफा कराइए”: अनिल विज
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी वोट चोरी के मामले में ही ‘अनसीट’ हुई थी : विज
पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोई भी वोट न मिलने पर प्रधानमंत्री बना दिया गया : विज
नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के अंदर की गहरी और छुपी बातें लोगों को बता दी कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैसे बनाते हैं : विज
चंडीगढ़, 11 दिसंबर 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि “कांग्रेस को वोट चोर्निया हो गया है क्योंकि ये वही वोटर सूचियां हैं जिनके ऊपर कांग्रेस भी चुनाव लड़ती आई है और जीतते भी आई है तथा इनकी सरकारें भी बनी है। उन्होने कहा कि अगर कांग्रेस इस मामले पर ईमानदार है तो जहां जहां से कांग्रेस के विधायक बने है उनको इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के ये विधायक भी चोरी के वोटों से जीतें हैं”। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि “अगर यह मतदाता सूचियां गलत है तो कांग्रेस वालों कुछ मर्यादा दिखाइए और जितने भी आपके विधायक चुनाव लड़कर जीते हैं उन सबसे इस्तीफा कराइए”।
मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब देते हुए श्री विज ने कहा कि “अगर कांग्रेस कहती है कि वोट चोरी हुई है और ये ईमानदार है तो जहां जहां से इनके विधायक बने है उनको इस्तीफा दे देना चाहिए क्योंकि कांग्रेस के ये विधायक भी चोरी के वोटों से जीतें हैं क्योंकि सूचियां वहीं है और इनके ऊपर ही चुनाव हुआ है”।
पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी वोट चोरी के मामले में ही ‘अनसीट’ हुई थी : विज
कोर्ट ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को वोट से सम्बन्धित एक नोटिस भेजा गया है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि राहुल गांधी जी की कांग्रेस पार्टी के वोट चोरी के कई मामले कोर्ट में विचाराधीन है और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी भी वोट चोरी के मामले में ही ‘अनसीट’ हुई थी उस समय तत्कालीन जस्टिस जेएमएल सिन्हा ने उनके चुनाव को रद्द किया था जो ऑन रिकॉर्ड है। वहीं, दूसरी ओर सोनिया गांधी नागरिक बाद में बनी और वोट डालनी पहले शुरू कर दी।
पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोई भी वोट न मिलने पर प्रधानमंत्री बना दिया गया : विज
इसी प्रकार, साल 1946 में जब कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव हुआ तो उस चुनाव में प्रदेश समितियां ने मत करना था और उस दौरान 17 प्रदेश समितियों में से 12 समितियों ने सरदार पटेल जी को चुना था तथा अन्य समितियां ने आचार्य कृपलानी व अन्य को वोट डाल दिया। जबकि पंडित जवाहरलाल नेहरू को कोई वोट नहीं मिली थी और उस समय शून्य वोट वाले को प्रधानमंत्री बना दिया गया। श्री विज ने कांग्रेस से प्रश्न करते हुए कहा कि कांग्रेस वोट चोरी की बात करती है अगर कांग्रेस वोट चोरी की बात करती है तो जहां-जहां कांग्रेस की सरकारें जीती हुई है वहां से उन सरकारों स्टेप डाउन करो। ऐसे ही, बिहार में उन्हीं मतदाता सूचियां से चुनाव लड़ा गया है जिससे भाजपा लड़ी है और जिससे कांग्रेस भी लड़ी है और नीतीश कुमार भी लड़े हैं तथा इंडी गठबंधन भी लड़ा है।
मैडम नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के अंदर की परंपरा को पब्लिक कर दिया : विज
कांग्रेस नेता नवजोत कौर सिद्धू द्वारा मुख्यमंत्री की कुर्सी के बारे में 500 करोड़ की डील बारे में दिए गए बयान के बाद नवजोत कौर सिद्धू को निलंबित किए जाने के संबंध में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “मैडम नवजोत कौर सिद्धू ने कांग्रेस के अंदर की परंपरा को पब्लिक करने और लोगों को गहरी और छुपी बातें बता दी कि कांग्रेस में मुख्यमंत्री कैसे बनाते हैं। इसीलिए उन्हें (नवजोत कौर सिद्धू) पार्टी से निकाल दिया कि तुमने (नवजोत कौर सिद्धू) सच क्यों बोला और शायद इसीलिए वे (नवजोत कौर सिद्धू) राहुल गांधी को मिलने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं, परंतु फार्मूला तो यह पार्टी का ही है”।