पट्टी शराब केस कांग्रेसी नेताओं की प्रदेश में नशा तस्करी के धंधों में भागीदारी का प्रमाण – कुलतार सिंह संधवां

Congress leaders complicit in drug trafficking in the state: Kultar Singh Sandhwan

पट्टी शराब केस कांग्रेसी नेताओं की प्रदेश में नशा तस्करी के धंधों में भागीदारी का प्रमाण – कुलतार सिंह संधवां

चंडीगढ़, 23 नवंबर 2020

चुनाव से पहले श्री गुटका साहिब की कसम खा कर नशा खत्म करने के वायदे के से सत्ता में आए कैप्टन अमरिंदर सिंह आज खुद नशा बेचने वालों के रक्षक बने हुए हैं। बीते दिन अमृतसर जिले की पुलिस की ओर से पट्टी के कांग्रेसी नेताओं की ओर से पकड़ी गई नाजायज शराब इस बात का सबूत देती है, कि कांग्रेसी अब नशा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। इन बातों का प्रगटावा आम आदमी पार्टी के हैडक्वाटर से जारी एक बयान में कोटकपूरा से विधायक कुलतार सिंह संधवां और बरनाला से विधायक मीत हेयर ने किया।

‘आप’ नेताओं ने कहा कि जो नशा तस्करी करने वाले पहले अकाली दल की शरण ले कर नौजवानों की जिन्दगियां तबाह कर रहे थे। आज उनका रखवाला कैप्टन अमरिंदर सिंह बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस से पहले लुधियाना क्षेत्र से संबंधित नशा तस्कर राणो की अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं से नजदीकियां जनतक हुई हैं और उस केस में कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी की सीधी भूमिका के बारे में खबरें भी मीडिया में प्रसारित हुई थी। ‘आप’ नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी नेता सेखों भाइयों से बाहर के राज्य से नाजायज लाई गई शराब ने कांग्रेसियों की वास्तविकता सामने लाई है। नेताओं ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के ओएसडी, मंत्री और कांग्रेसी विधायक नशा तस्करी करने वालों को संरक्षण देने में व्यस्त हैं और कैप्टन अमरिंदर सिंह उनकी सुरक्षा यकीनी बनाने में लगे हुए हैं।

नेताओं ने कहा कि बीते समय माझा क्षेत्र में नकली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में कैप्टन की सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाही नहीं की। कैप्टन सरकार को लोगों की गई जानें की चिन्ता नहीं है, फि़क्र सिर्फ यह है कि वह अपने चहेतों के काले धंधों पर पर्दा डालने में लगे हुए हैं। नेताओं ने कहा कि कांग्रेसी भी आज सत्ता के नशे में अंधे हुए अकालियों की तरह आज रेते की कालबजारी, नशा तस्करी और शराब की नाजायज सप्लाई करके धन इक_ा करने में लगे हुए हैं। बाहर के राज्य से घटिया शराब ला कर लोगों की जिन्दगियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। नेताओं ने कैप्टन सरकार को चेतावनी दी कि वह सत्ता के नशे में पंजाब के नौजवानों की जिन्दगियां बर्बाद करना बंद करें, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी कांग्रेस नेताओं की ओर से किये जा रहे नशे तस्करी के खिलाफ डट कर लड़ाई लड़ेगी।