कनाडा के काउंसल जनरल ने मुख्य सचिव से भेंट की

news makahni
news makhani

शिमला, 20 जुलाई 2021
कनाडा के काउंसल जनरल मीया येन ने मुख्य सचिव अनिल खाची से आज यहां भेंट की। यह एक शिष्टाचार भेंट थी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव ने मीया येन को हिमाचली शाॅल व टोपी से सम्मानित किया और उन्हें स्वर्णिम हिमाचल काॅफी टेबल बुक भी भेंट की।
काउंसल जनरल ने भी मुख्य सचिव को एक पुस्तक भेंट की।