मिशन रंगला पंजाब में योगदान डालो, चीमा ने इंजीनियर दिवस पर इंजीनियरों को दिया न्योता

मिशन रंगला पंजाब में योगदान डालो, चीमा ने इंजीनियर दिवस पर इंजीनियरों को दिया न्योता

—कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर ने सभी इंजीनियरों को देश के विकास में बहुमूल्य योगदान के लिए दी बधाई

एस ए एस नगर, 15 सितम्बरः

पंजाब के वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने इंजीनियर्ज दिवस के अवसर राज्य के इंजीनियरों को मुख्यमंत्री भगवंत मान के राज्य की पुरातन षान को बहाल करने के मिशन रंगला पंजाब में अपना बनता योगदान डालने का न्योता दिया।

इंजीनियर्ज दिवस के अवसर पर यहाँ पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के आडीटोरियम में कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियर्ज की तरफ से करवाए समागम को संबोधन करते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि इंजीनियरों ने राष्ट्र निर्माण और मानवता की जीवन शैली में सुधार करने में अहम भूमिका निभाई है। स. चीमा ने कहा, ‘‘नयी चुनौतियों के दरमियान बढ़ती आबादी की सेवा के लिए सरकार की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए राज्य के अलग-अलग विभागों के इंजीनियर अपने-अपने तरीके से योगदान डालें।’’

अलग-अलग विभागों के इंजीनियरों को सरकार की तरफ से पूर्ण सहयोग देने का भरोसा देते हुये स. चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य की वित्तीय सेहत को बेहतर करने के लिए किये जा रहे यत्नों स्वरूप इस वित्तीय साल के लिए निश्चित गए उच्च लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कौंसिल आफ डिप्लोमा इंजीनियरज़ की तरफ से माँग पत्र में उठाई सभी जायज़ माँगों को जल्द पूरा किया जायेगा क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से किसी पर कोई नया बोझ डाले बिना राजस्व बढ़ाने के लिए अपनायी नयी आर्थिक और प्रशासनिक नीतियों के सार्थक नतीजे सामने आ रहे हैं।

इस मौके पर पंजाब के जल सप्लाई और सेनिटेशन मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने भी समूह इंजीनियरों को राज्य और देश के विकास में डाले कीमती योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने भारत के इतिहास के अलग-अलग दौरों के दौरान इंजीनियरों की तरफ से डाले योगदान को भी याद किया