पैट्रोल पंप, हलवाई सहित अन्य संस्थानों कि की चैकिंग, 8 चालान काटे
चंडीगढ़, 20 जुलाईः
पंजाब के खाद्य, सिविल सप्लाई एवं उपभोक्ता मामलांे के मंत्री श्री भारत भूषण आशु के हुक्मों पर विभाग के प्रमुख सचिव श्री के सिवा प्रसाद के निर्देशों के अनुसार श्रीमती सिमरजोत कौर, कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी, पंजाब द्वारा वेट एंड मईयर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन पंजाब (रजि.) के साथ सहायक कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी पटियाला के कार्यालय में एक मीटिंग की गई।
मीटिंग में लीगल मैट्रोलॉजी एसोसिएशन ने अपनी माँगों और काम में आ रही मुश्किलों से कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी को अवगत करवाया। ऐसोसिएशन द्वारा कोविड-19 के कारण पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर फिलहाल फीसों में की गई वृद्धि वापस लेने और अन्य राज्यों से बिना बिल के आ रहे काँटों सम्बन्धी कार्यवाही करने सम्बन्धी माँग की, जिस पर कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॉजी ने मौके पर ही फील्ड स्टाफ को चैकिंग करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए। लाइसैंसों का काम ऑनलाइन करने सम्बन्धी आ रही मुश्किलों का हल करने सम्बन्धी भी मौके पर ही निर्देश जारी किए गए। कंट्रोलर श्रीमती सिमरजीत कौर ने एसोसिएशन को उनकी माँगों पर हमदर्दी के साथ विचार करने का भरोसा दिलाते हुए बताया कि जांच का कार्य भी जल्द ही ऑनलाइन किया जा रहा है।
मीटिंग के उपरांत कंट्रोलर लीगल मैट्रोलॅजी द्वारा टीमें बनाकर पटियाला और मंडी गोबिन्दगढ़ में चैकिंग करवाई गई, जिस दौरान पेट्रोल पंप, हलवाई और अन्य संस्थानों की चैकिंग की गई। इस चैकिंग के दौरान इन संस्थानों में खामियां पाए जाने पर लीगल मैट्रोलॉजी एक्ट-2009 की विभिन्न धराओं के अंतर्गत 8 चालान बुक किये गए। इस मौके पर फील्ड स्टाफ को कोविड 19 के मद्देनजर ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए और मुस्तैदी के साथ काम करने की हिदायतें भी दी गईं।

English





