केजरीवाल गिरोह की सिख विरोधी सरकार ने बेअदबियों की झड़ी लगाई: सरदार सुखबीर सिंह बादल

श्रीनगर में नौवें पातशाह जी की शहादत का अपमान आप सरकार द्वारा गंभीर बेअदबी: यह सरकार सिख इतिहास की भावनाओं का मजाक उड़ा रही

चंडीगढ़, 26जुलाई 2025

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल  ने आज कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने श्रीनगर में धर्म और हिंद की चादर नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी की अद्धतीय शहादत से संबंधित समागम को एक मनोरंजन प्रोग्राम में बदलकर गंभीर बेअदबी की है।

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष ने श्रीनगर समागम के दौरान की गई बेअदबी को सिख समुदाय के खिलाफ रची जा रही गहरी साजिश करार दिया है, जिसका मकसद समुदाय को अपने इतिहास से तोड़ना एवं नेतृत्वविहीन  करना है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए सरदार बादल ने कहा,‘‘ पंजाब सरकार द्वारा सिख इतिहास के एक बेहद पवित्र, गंभीर शहीदी से संबंधित समागम के दौरान गुरुबाणी के उच्चारण की जगह नाचना और गाने का माहौल बनाकर जानबूझकर सिख इतिहास और सिख मान मर्यादा की धज्जियां उड़ाई गई और इस बेअदबी को को पूरी दुनिया के सामने प्रसारित किया गया। पंजाब सरकार के भाषा विभाग की ओर से इस प्रोग्राम के दौरान जानबूझकर सिख समुदाय के बेहद गंभीर पलों के मददेनजर मनोरंजन कार्यक्रम की तरह पेश करके घोर पाप किया गया है।’’

अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि यह समागम आम आदमी पार्टी को चला रहे उस गैर सिख और सिख दुश्मनों के दिमाग की उपज है, जिन्हे महान गुरु साहिबान की महान विरासत की कोई समझ यां सम्मान नही है।

सरदार बादल ने कहा,‘‘ आम आदमी पार्टी की सरकार की बेशर्मी की हद यह है कि इनके कार्यक्रम में नाचने गाने वाले व्यक्ति तो शर्मींदा हो गया और उसने माफी भी मांगने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार साहिब के पास पहुंच गया, पर सरकार और इसके शिक्षा मंत्री को अभी तक शर्मिंदा नही हैं।’’

वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि इस पार्टी के कर्ता धर्ता नेताओं की बेअदबी की घटनाओं और साजिशों में शामिल होना तो अदालतों में भी सिद्ध हो चुका है। उन्होने याद दिलाया कि  न्यायपालिका द्वारा इस पार्टी का एक विधायक कुरान शरीफ की बेअदबी में सीधा शामिल पाया गया और उसे सजा सुनाई गई। लेकिन इस पार्टी ने उस विधायक के विरूद्ध कोई कार्रवाई न करके उसे बचयाने वाले को पंजाब में ही मंत्री बना दिया।’’

सरदार बादल ने कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है पंजाब में हर जगह बेअदबी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं भी नही रेंगी। उन्होने कहा कि अब तो मीडिया का वह वर्ग भी चुप्पी साधे बैठे हैं जो अकाली सरकार के समय अचानक सिख भावनाओं के चैंपियन की तरह खड़े हो गए थे। क्या उन्हे अब सिख भावनाओं का अनादर नजर नही आता?

अकाली अध्यक्ष ने कहा कि सिख समुदाय को विभाजित करने के लिए सरकारों के इशारे पर तथाकथित बुद्धिजीवी, धार्मिक व्यक्तित्व और जत्थेबंदिया, जिन्होने अकाली सरकार के दौरान राज्य को जाम कर रखा था,अकाली सरकार के जाते ही वह सब अंडरग्राउंड हो गए हैं। अब बेअदबी की दिन प्रतिदिन हो रही घटनाओं के विरूद्ध उन सी के मुंह पर सरकारी ताले लगे हुए हैं।

सरदार बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कीसरकार ने सिख समुदाय के एतिहासिक धार्मिक नगर सुल्तानपुर लोधी में पवित्र गुरुधाम में पुलिस से हमला करवाया और गुरुबाणी के प्रवाह के दौरान सिहों पर अंधाधुंध गोलियों की बौछार की गई।  सरकार ने पुलिस के विरूद्ध कार्रवई करने की जगह उन्हे शाबाशी दी। किसी भी अकाली विरोधी जत्थेबंदी यां किसी के भी मुंह से इस कुकर्म के विरूद्ध एक शब्द भी नही निकला।

सरदार बादल ने आरोप लगाया कि इन हस्तियों और सरकारी जत्थेबंदियां सिर्फ अकाली सरकार को बदनाम करने के लिए खड़ी की गई थी और अकाली सरकार के जाते ही यह अपने वजीफे लेकर इन्होने चुप्पी साध ली।

श्रीनगर और अन्य कई जगहों पर हुई बेअदबी की घटनाओं के संबंध में बोलते हुए सरदार बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं को तत्काल श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होकर अपनी सिख विरोधी मानसिकता के लिए और इस मानसिकता के कारण इनकी सरकार के दौरान लगातार हुई बेअबदी की घटनाओं और कार्रवाईयों पर चुप्पी साधने का कारण बताना चाहिए और अपने गुनाहों की माफी मांगनी चाहिए।