भ्रष्ट पार्टियां आज से शराब-पैसा बांटेगी, उनसे सावधान रहें – भगवंत मान

BHAGWANT
ਭ੍ਰਿਸ਼ਟ ਪਾਰਟੀਆਂ ਅੱਜ ਤੋਂ ਸ਼ਰਾਬ ਤੇ ਪੈਸੇ ਵੰਡਣਗੀਆਂ, ਉਨਾਂ ਤੋਂ ਸਾਵਧਾਨ ਰਹਿਣਾ: ਭਗਵੰਤ ਮਾਨ
वोट खरीदने वाला कभी लोगों का भला नहीं कर सकता, सरकार बनाकर पांच साल मौज करेगा – भगवंत मान
इस बार पंजाब बचाने के लिए वोट करना है, भ्रष्टाचार-माफिया खत्म करने के लिए वोट करना है – भगवंत मान
भगवंत मान ने खन्ना,पायल,गिल,दाखा,जगराओं,रायकोट में उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार

लुधियाना/चंडीगढ़,18 फरवरी 2022

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सांसद भगवंत मान ने लुधियाना जिला के आप उम्मीदवारों सरबजीत कौर माणूके, मनविंदर सिंह ग्यासपुरा,तरुण प्रीत सोंध,जीवन सिंह संगोवाल, के.एन.एस. कंग और हाकम सिंह ठेकेदार के पक्ष में क्षेत्र के अलग अलग इलाकों में प्रचार किया। लोगों को संबोधित करते हुए मान ने कहा कि 20 फरवरी को अपनी और पंजाब की किस्मत बदलने का सुनहरा मौका है। इसलिए पंजाब के लोग अपना कीमती वोट पार्टी के चुनाव निशान झाड़ू पर डालकर निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।

और पढ़ें :-भाजपा के रोड़ शो ने बदला फगवाड़ा का राजनीतिक रूख

शुक्रवार को लुधियाना में पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करते हुए मान ने लोगों को संबोधित किया और कहा कि  भ्रष्ट पार्टियां आज से शराब और पैसा बांटेंगी,हमे उनसे सचेत रहना है। वोट खरीदने वाला कभी भी लोगों का भला नहीं कर सकता। सरकार बनने के बाद वह पांच साल सिर्फ मौज करेगा और आपको भूल जाएगा। उन्होंने कहा कि आप उम्मीदवारों को डाली एक एक वोट मुझे जाएगी और पंजाब में झाड़ू की सरकार बनेगी।

मान ने लोगों से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील करते हुए कहा कि नशा माफिया को पंजाब अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता। इस बार हमारे पास नशा बेचने वालों को सबक सिखाने का मौका है। मौका है नौजवानों को नशे के दलदल से बाहर निकालकर अच्छी शिक्षा और रोजगार देने का। माताओं के बेटों को बचाने का। हमें सिर्फ एक मौका दें। हम इन सभी स्वार्थी नेताओं और नशा माफियाओं के नापाक गठजोड़ को खत्म करेंगे। पंजाब से नशा तस्करी पूरी तरह खत्म कर के युवाओं को रोजगार के नए अवसर देंगे। भगवंत मान ने लोगों से अपील की कि इस बार पंजाब को बचाने के लिए 20 फरवरी को झाड़ू का बटन दबाएं और पंजाब में आम आदमी पार्टी की ईमानदार और स्थिर सरकार बनाएं।