कोविड टीकाकरण मुहिम: पंजाब में 3859 पुलिस कर्मचारियों ने लगवाया टीका

कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में निर्देश जारी
मुहिम के चौथे दिन ए.डी.जी.पी., 3 आई.जी.पी और 4 एस.एस.पीज़ समेत 1900 पुलिस कर्मियों ने लगवाया टीका
डीजीपी द्वारा टीका लगवाने वाले पुलिस कर्मचारियों की सराहना
चंडीगढ़, 5 फरवरी:
कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत केवल 4 दिनों में टीका लगवाने वाले पंजाब पुलिस कर्मचारियों की कुल संख्या 3859 तक पहुँच गई है। राज्यभर में आज कुल 1900 पुलिस मुलाजिमों द्वारा टीका लगवाया गया।
एक ही दिन में 372 पुलिस कर्मचारियों को टीका लगवाने वाला लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट अगुआ रहा।
मुहिम के चौथे दिन टीका लगवाने वाले सीनियर अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) कानून और व्यवस्था ईश्वर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कानून और व्यवस्था अजय कुमार पांडे, विजीलैंस ब्यूरो के दो आईजीपीज़ लक्ष्मी कांत यादव और विभु राज के अलावा चार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और चार कमांडैंट शामिल थे।
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने उन सभी पुलिस कर्मियों की सराहना की जो स्वेच्छा से ख़ुद को और अपने लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए टीका लगवाने के लिए आगे आए।
जि़क्रयोग्य है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा मंगलवार को पुलिस हैडक्वार्टर में फ्रंटलाईन वर्करों के लिए कोविड-19 टीकाकरण मुहिम के दूसरे चरण की शुरूआत की गई थी।