यूनीवर्सिटी / काॅलेज इम्तिहानों और काॅलेज खोलने बारे फैसला केंद्र द्वारा 1 जुलाई को जारी होने वाले नए दिशा-निर्देशों के बाद किया जायेगाः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

चंडीगढ़, 13 जूनः
पंजाब सरकार राज्य में यूनिवर्सिटीयों और काॅलेजों के इम्तिहानों बारे फैसला 30 जून के बाद करेगी जब भारत सरकार द्वारा इस संबंधी नए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
यह बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शनिवार शाम को फेसबुक लाईव प्रोग्राम के दौरान स्पष्ट की।
परीक्षाओं के मामले में पूछे गए कई सवालों खासकर बहुत से विद्यार्थियों द्वारा कोविड के अनिर्धारित संकट के मद्देनजर इस साल बिना इम्तिहान के अगली क्लास में परमोट करने की विनती के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फैसला लेना राज्य सरकार के हाथ में नहीं है।
कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने स्पष्ट किया कि पंजाब में सभी यूनिवर्सिटियां और काॅलेज प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन (यू.जी.सी.) के साथ जुड़े हुए हैं जो भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अधिकारित संस्था है। उन्होंने कहा कि काॅलेजों और यूनिवर्सिटियों की व्यवस्था का संचालन यू.जी.सी. के दिशा-निर्देशों पर किया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यू.जी.सी. द्वारा परीक्षाएं करवाने बारे नए दिशा-निर्देश 1 जुलाई 2020 को जारी करने की संभावना है जिस संबंधी केंद्र सरकार द्वारा 30 जून को लाॅकडाउन 5.0 /अनलाॅक 1.0 के खत्म होने के बाद फैसला किया जायेगा।
कुछ राज्यों में काॅलेजों और यूनिवर्सिटियों की परीक्षाएं अपने स्तर पर लेने के फैसले की तरफ ध्यान दिलाने पर कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि यह केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन है क्योंकि पूरे देश में यह फैसला केवल केंद्र सरकार ही ले सकती है।
उन्होंने कहा कि केंद्र द्वारा काॅलेज खोले जाने संबंधी फैसले का ऐलान 1 जुलाई को किये जाने की संभावना है।