रक्षा सचिव 30 और 31 जनवरी 2024 को ओमान का दौरा करेंगे

Shri Giridhar Aramane
रक्षा सचिव 30 और 31 जनवरी 2024 को ओमान का दौरा करेंगे
ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव के साथ 12वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे
 Delhi: 29 JAN 2024 

रक्षा सचिव श्री गिरिधर अरमाने 30 और 31 जनवरी 2024 को ओमान का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान रक्षा सचिव, ओमान के रक्षा मंत्रालय के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन नसीर बिन अली अल-ज़ाबी के साथ 12वीं संयुक्त सैन्य सहयोग समिति की बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।

इस द्विपक्षीय वार्ता के दौरान श्री गिरिधर अरमाने दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग की समीक्षा करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए उद्योग सहयोग जैसी नई पहलों की संभावना को तलाशेंगे। दोनों नेता साझे हितों वाले क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

यह यात्रा दोनों देशों के बीच सैन्य सहयोग के हर क्षेत्र जैसे कि द्विपक्षीय अभ्यास, स्टाफ वार्ता, प्रशिक्षण के साथ-साथ नए और उभरते क्षेत्रों में रक्षा सहयोग व रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगी।

भारत और ओमान के बीच एक मजूबत और बहुआयामी संबंध है जो रक्षा और सुरक्षा सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों तक फैला हुआ है। दोनों देश रणनीतिक साझेदारी के दृष्टिकोण के तहत काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। संपूर्ण क्षेत्र की शांति और समृद्धि में दोनों देशों के साझा हित हैं।