रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 नवंबर को पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का करेंगे अनावरण: ओम प्रकाश धनखड़

– मूर्ति अनावरण के मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी रहेंगे उपस्थित
– झज्जर जिला के कुलाना में होगा भव्य कार्यक्रम
– आम आदमी पार्टी जितना चुनाव पर जोर लगाती है उतना काम पर नहीं

चंडीगढ़, 9 नवंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 13 नवंबर को झज्जर जिला के बादली हलका के गांव कुलाना में महाराजा पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। धनखड़ ने कहा कि यह एक भव्य कार्यक्रम होगा और इसमें कार्यकर्ताओं के अलावा सभी समाज की सरदारी को भी आमंत्रित किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा और कहा कि पार्टी जितना चुनाव पर जोर लगाती है उतना काम पर नहीं लगाती।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महाराजा पृथ्वीराज चौहान की वीरता का गौरवशाली इतिहास रहा है,  इसलिए उनकी प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। 13 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में विकास की कोई बड़ी घोषणा के संबंध में धनखड़ ने बताया कि जब कोई बड़ा नेतृत्व कार्यक्रम में मौजूद हो तो विकास की घोषणाएं होना निश्चित है। हालांकि अभी प्रदेश में पंचायती राज के चुनाव चल रहे हैं। चुनाव के कारण आचार संहिता लागू है, फिर भी क्षेत्र के विकास के लिए बड़ा योगदान निश्चित रूप से होने वाला है।
पंजाब में पराली जलाने के मामले में बोलते हुए धनखड़ ने कहा कि यह चिंता का विषय है और इसके लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है। धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार ने इस दिशा में पिछली सरकार में ही काम करना शुरू कर दिया था। किसानों को सरकार ने जहां इसके लिए आर्थिक सहयोग दिया वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में पराली के इस्तेमाल के लिए एथनॉल प्लांट का उद्घाटन किया था जिससे हरियाणा में पराली जलाने की घटनाएं काफी कम हो गई। उन्होंने कहा कि पंजाब और दिल्ली की आप सरकार ने इस विषय पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए, क्योंकि आम आदमी पार्टी को बढ़ रहे प्रदूषण की कोई चिंता ही नहीं है।

आदमपुर की जनता ने आम आदमी पार्टी को रिजेक्ट किया

धनखड़ ने कहा कि एसवाईएल नहर के निर्माण के लिए पंजाब सरकार का मना करना दुर्भाग्यपूर्ण है। हरियाणा में हर रोज 2000 क्यूसिक और दिल्ली में 1050 क्यूसिक पानी की जरूरत होती है। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में एक अल्टरनेट नहर के निर्माण के आदेश दिए जिसे आम आदमी पार्टी ने सिरे नकार दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘आप’’ को हरियाणा के लोगों की कोई चिंता नहीं है। यह बात आदमपुर की जनता समझ गई इसलिए वहां पर मतदाताओं ने आप पार्टी को रिजेक्ट कर दिया।