कोरोना आपदा के बावजूद प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है: दुष्यंत चौटाला 

There will be no imposition of lockdown in Haryana, only the night curfew will continue: Dushyant Chautala

कोरोना आपदा के बावजूद प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है: दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़, 2 मार्च – हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कोरोना आपदा के बावजूद प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है। अगले वित्त वर्ष में सरकार दिल्ली के चारों तरफ विकसित की जाने वाली पंचग्राम योजना को लेकर भी ऐतिहासिक कदम उठाने जा रही है।  उपमुख्यमंत्री मंगलवार को फरीदाबाद में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

एक सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में कोरोना जैसी बड़ी आपदा आई लेकिन प्रदेश ने जीएसटी, राजस्व, आबकारी सहित सभी तरह के टैक्स कलेक्शन में बेहतरीन कार्य किया है। पिछले वर्ष कोरोना की वजह से कुछ प्रोजेक्ट पेडिंग भी रहे हैं जिन्हें इस वित्त वर्ष में पूरा किया जाएगा। प्रदेश में फसल खरीद को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से किसान हितैषी है और किसानों के हित के लिए लगातार कार्य कर रही है। आगामी खरीद सीजन में छह फसलों को एमएसपी पर खरीदा जाएगा। इनमें से सरसों की खरीद जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं और एक अप्रैल से गेहूं की खरीद भी शुरू कर दी जाएगी। कृषि कानूनों को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार कानूनों में किसी भी प्रकार का बदलाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि समस्या के लिए किसान नेताओं को एक बार पूरे मन से बात करनी होगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून में भी 200 से ज्यादा संशोधन हो चुके हैं और कृषि कानूनों में भी यदि कोई समस्या है तो उसका समाधान हो सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को राजनीति की बजाए किसानी को मजबूत करने पर बल देना होगा। प्रदेश में खेलों के विकास को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है। प्रदेश में खेलो इंडिया के तहत बुनियादी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं । इन्हें और अधिक बढ़ाया जाएगा।