मोहाली में 7 जनवरी को हुए सामूहिक बलात्कार केस की जांच के लिए डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने समस्त महिला सदस्यों वाली विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह मामला 7 जनवरी 2020 की शाम का है जहाँ दो नौजवानों द्वारा एक महिला के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज हुआ था।
पुलिस के प्रवक्ता के अनुसार एसआईटी ए.एस.पी. मोहाली सीटी-1 अश्वनी गोत्याल के नेतृत्व में बनाई गई है जिसमें सब इंस्पेक्टर मीनू हुड्डा और महिला कांस्टेबल अमनजीत कौर इसके मैंबर हैं। ए.डी.जी.पी. महिला एवं बाल मामले गुरप्रीत दियो को इस जांच की निजी तौर पर निगरानी रखने के लिए कहा है।
ए.डी.जी.पी. दियो द्वारा अपराध की जांच और पीडि़ता को मिलने के लिए आज दौरा किया गया। इसके अलावा एसआईटी के सदस्यों के साथ इस केस सम्बन्धी विस्तार में चर्चा की गई। दियो ने बताया कि पीडि़ता ने बहुमूल्य जानकारी मुहैया करवाई थी। उन्होंने कहा कि दोषियों की जल्द ही पहचान करके उनकी गिरफ़्तारी कर ली जायेगी।
एफ.आई.आर. नंबर 20 के अनुसार केस 8 जनवरी 2020 को एस.ए.एस. नगर के मटौर थाने में आई.पी.सी. की धारा 376 के अंतर्गत दर्ज कर लिया था। पीडि़ता पिछले एक साल से स्थानीय कंपनी के लिए होम केयर अटैंडट के तौर पर काम कर रही थी जिसने बीमार लोगों को उनकी रिहायशी स्थानों पर नर्सिंग सहायता प्रदान करनी होती है। वह 7 जनवरी के शाम 8 बजे से 8 जनवरी को सुबह के 8 बजे तक चंडीगढ़ में एक मरीज़ के घर नाइट कॉल पर थी। 7 जनवरी की शाम 7 बजे के करीब उसने मोहाली स्थित अपनी रिहायश से चंडीगढ़ के लिए ऑटो लिया। ऑटो चालक और उसका एक साथी उसे वाई.पी.एस. चौक मोहाली के नज़दीक एक सुनसान जगह पर ले गया जहाँ उसके साथ यह जुर्म हुआ।

English






