सरकार के आठ साल पूरा होने पर देश को मोदी जी ने दिया बड़ा तोहफा*
चंडीगढ़
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस कीमतें कम करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने इसे केंद्र के आठ साल पूरा होने के उपलक्ष्य में मोदीजी द्वारा दिया गया बड़ा तोहफा बताया है।
धनखड़ ने कहा कि मोदी सरकार हर पल देशहित और जनहित के लिए काम कर रही है। पेट्रोल, डीजल एक्साइज ड्यूटी घटाने और रसोई गैस कीमत में भारी कटौती करने से देश के करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिली है।
ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एक्साइज ड्यूटी घटाने से पेट्रोल साढ़े नौ रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, जो कि करोड़ों लोगों को बड़ी राहत है। धनखड़ ने कहा कि रसोई गैस सिलेंडर कीमत में 200 रुपए की भारी कटौती देश की करोड़ों माताओं-बहनों के चेहरों पर खुशी लाने वाला फैसला है। उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार देश के हर व्यक्ति की चिंता करती है। उन्होंने कहा कि 26 मई को मोदी सरकार के 8 साल पूरा हो रहे हैं और इस अवसर पर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस कीमतों में भारी कटौती कर मोदी जी ने देश को बड़ा तोहफा दिया है।

English






