महानिदेशक स्वास्थ्य सेवा हरियाणा ने राज्यव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं होने की अपील की

VEENA SINGH
Director General Health Services Haryana appeals not to participate in the Statewide strike

चंडीगढ़, 10 दिसंबर 2021

स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा की महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह ने वर्तमान में महामारी की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी डॉक्टरों से अपील की है कि वे हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज (एचसीएमएस) एसोसिएशन द्वारा 13 दिसंबर 2021 से घोषित राज्यव्यापी हड़ताल में हिस्सा न लें। साथ ही, उन्होंने एचसीएमएस एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी आम जनता के हित को देखते हुए हड़ताल का नोटिस वापस लेने की अपील की है।

और पढ़ें :-जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय,फरीदाबाद के चार संकाय सदस्यों को 67 लाख रुपए की राशि अनुसंधान अनुदान के लिए स्वीकृत की

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए डॉ. वीणा सिंह ने बताया कि एचसीएमएस एसोसिएशन ने अपनी मांगों जैसे विशेषज्ञ कैडर का सृजन, स्नातकोत्तर नीति में संशोधन और एसएमओ की सीधी भर्ती पर रोक को लेकर 13 दिसंबर, 2021 से राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पहले ही एचसीएमएस एसोसिएशन की मांगों जैसे विशेषज्ञ कैडर का सृजन और स्नातकोत्तर नीति में संशोधन के संबंध में विचार कर चुका है। इसलिए, कोविड-19 की वर्तमान महामारी और ओमीक्रोन वेरिएंट के कारण कोविड-19 की तीसरी लहर के खतरे की आशंका के समय में एचसीएमएस एसोसिएशन द्वारा वर्तमान में दिया गया नोटिस पूरी तरह से अनुचित और अमानवीय है।

उल्लेखनीय है कि सरकार ने हमेशा चिकित्सकों की मांगों का ध्यान रखा है। हाल ही में, सरकार ने राज्य में कोविड-19 महामारी के प्रकोप को कम करने में फ्रंटलाइन वॉरियर्स के योगदान को बड़े पैमाने पर सराहा है और मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। यह समय है कि चिकित्सकों को उनकी शिकायतों से ऊपर उठना चाहिए और उन्हें वर्तमान महामारी की स्थिति को देखते हुए रोगियों के प्रति समर्पित और कर्तव्यबद्ध होना चाहिए।