शिरोमणी अकाली दल की अनुशासन कमेटी द्वारा जीत महिंदर सिंह सिद्धू को पार्टी से निलंबित कर कारण बताओ नोटिस जारी किया

चंडीगढ़/11अक्टूबर:

 शिरोमणी अकाली दल  की अनुशासन कमेटी ने पार्टी के तलवंडी साबो से  सरदार जीत महिंदर सिंह सिद्धू को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निलंबित करने का आदेश दिया गया है तथा उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि उन्हे पार्टी से क्यों नही निकाला जाए।

आज पूर्व मंत्री सरदार सिकंदर सिंह मलूका की अगुवाई में अनुशासन कमेटी ने हलका तलवंडी साबो के इंचार्ज सरदार जीत महिंदर सिंह सिद्धू से मिली शिकायत से वर्चूअल मीटिंग (वीडियो कांफ्रेंस) करके चर्चा की। यह शिकायत तलवंडी साबो के पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं ने पार्टी के बठिंडा जिला अध्यक्ष सरदार बलकार सिंह बराड़ को दी थी, जिन्होने आगे शिकायत पार्टी की अनुशासन कमेटी को भेजी।

पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि आज अनुशासन कमेटी की मीटिंग जिसकी अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन पूर्व मंत्री सरदार सिकंदर सिंह मलूका ने की। इसमें सरदार विरसा सिंह वल्टोहा, सरदार शरनजीत सिंह ढ़िल्लों , सरदार मनतार सिंह बराड़ तथा डाॅ. सुखविंदर कुमार सुक्खी ने भाग लिया। उन्होने बताया कि हलके की लीडरशीप द्वारा भेजी शिकायत पर चर्चा करने के बाद फैसला लिया गया कि सरदार जीत महिंदर सिंह सिद्धू को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाए तथा उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी करके 24 घंटे में जबाव मागा कि उन्हे पार्टी से क्यों ना निकाला जाए।
अनुशासन कमेटी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी के खिलाफ अनुशासन हीनता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही की जाएगी तथा पार्टी के ओदश  सबसे सर्वोपरि रहेंगें।