पठानकोट, 30 दिसंबर 2021
जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री बलदेव राज के 30 नवंबर को रिटायर होने और जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री की रिक्त हुई कुर्सी का अतिरिक्त प्रभार विभाग के आदेशों अनुसार बाद दोपहर जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जसवंत सिंह ने संभाल लिया है।
और पढ़ें :-पेडा’ द्वारा चण्डीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज के सहयोग से एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक सोलर व्हीकल चैंपियनशिप 8.0 का आयोजन
प्रभार संभालने के मौके पर जिला शिक्षा कार्यालय एलिमेंट्री के समूचे स्टाफ की तरफ से उप जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री रमेश लाल ठाकुर और उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी राजेश्वर सलारीया के नेतृत्व में गुलदस्ते के साथ स्वागत किया गया और मुंह मीठा करवा कर मुबारकबाद दी।इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर जसवंत सिंह ने कहा कि वह जिला पठानकोट को शिक्षा के क्षेत्र में नंबर एक पुजीशन पर ले कर जाने के लिए वचनबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि पठानकोट के सभी स्कूल स्मार्ट बन चुके हैं और स्कूलों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहने दी गई है। उन अभिभावकों से अपील की कि वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं और सरकारी स्कूलों के योग्य अध्यापकों का लाभ उठाएं। इस मौके पर मलकीत सिंह, तरूण पठानिया, सुमित राज, मुनीश गुप्ता, राज दीपक गुप्ता, स्टेट अवारडी और एडीएसएम नरिंदर लाल, जिला मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी, चेतन अत्तरी, मनदीप सिंह, नीलम, सवेता, ललिता आदि उपस्थित थे।

English






