अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट करवाने के लिए जि़ला वैनियू कमेटियों का गठन

चंडीगढ़, 15 नवम्बर:
पंजाब के खेल और युवा सेवाएं मंत्री श्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामैंट करवाने का ऐलान और इस सम्बन्धी तैयारियाँ टूर्नामैंट शुरू होने से पहले ही करने की हिदायतें दिए जाने के बाद टूर्नामैंट को यादगार बनाने के लिए जि़ला वैनियू कमेटियों का गठन कर दिया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए आज यहाँ एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जि़ला वैनियू कमेटियों के चेयरमैन संबंधित जि़ले के डिप्टी कमिश्नर होंगे जबकि संबंधित पुलिस कमिश्नर /सीनियर सुपरीटेंडैंट ऑफ पुलिस, संबंधित अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, संबंधित जि़ला लोक संपर्क अधिकारी, सिविल सर्जन, पंजाब कबड्डी संस्था के दो नामज़द मैंबर इसके मैंबर होंगे। संबंधित जि़ला खेल अधिकारी इस कमेटी के कनवीनर होंगे। यह कबड्डी मैच सात जिलों अमृतसर, कपूरथला, गुरदासपुर, फिऱोज़पुर, बठिंडा, पटियाला और रोपड़ के विभिन्न स्थानों पर होंगे।
इन वैनियू कमेटियों को स्टेडियमों की मुरम्मत, नवीनीकरण, सफेदी, शोचालयों और लाईटों के प्रबंध समेत सभी तरह के कार्यों को 25 नवंबर तक पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही अहम व्यक्तियों समेत हरेक मैच में आने वाले तकरीबन 15 से 20 हज़ार दर्शकों के बैठने के लिए प्रबंध करने के अलावा उनको कोई भी दिक्कत न आए इसकी व्यवस्था करने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।
पिछले दिनों विभिन्न जिलों के डिप्टी कमीश्नरों और खेल विभाग के सीनियर अधिकारी की एक उच्च स्तरीय मीटिंग के दौरान खेल मंत्री ने इस टूर्नामैंट को यादगार और प्रभावशाली बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए थे। उन्होंने इस सम्बन्ध में कोई भी ढील न बरतने के लिए कहते हुए सभी प्रबंध टूर्नामैंट शुरू होने से पहले ही पूरे करने को यकीनी बनाने के लिए कहा था।