अंबाला स्थित मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 5 मार्च को ऑनलाइन रोजगार-मेला का आयोजन किया जाएगा

Divisional Employment Exchange, Ambala to organize an online employment fair on March 5

अंबाला स्थित मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 5 मार्च को ऑनलाइन रोजगार-मेला का आयोजन किया जाएगा

चंडीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा के अंबाला स्थित मंडल रोजगार कार्यालय द्वारा आगामी 5 मार्च को विभागीय पोर्टल https://hrex.gov.in पर ऑनलाइन रोजगार-मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में भाग लेने के लिए नियोक्ताओं तथा प्रार्थियों का विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण होना अनिवार्य है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेला की सभी गतिविधियां जैसे नियोजक द्वारा रिक्तियां डालने से लेकर प्रार्थियों का साक्षात्कार-शेड्यूल एवं अंतिम चयन भी ऑनलाइन किया जाएगा।

         उन्होंने बताया कि सभी नियोक्ता तथा बेरोजगार प्रार्थी 26 फरवरी तक विभागीय पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी तथा पासवर्ड से मेला में भाग लेने हेतु अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इस मेला में नि:शुल्क भागीदारी है।