पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर का एक करोड़ रुपए का दूसरा इनाम जीत कर श्री मुक्तसर साहिब जिले के गाँव कोटभाई का किसान राजिन्दर सिंह रातों-रात करोड़पति बन गया है। इस बंपर का नतीजा 8 नवंबर को घोषित किया गया था।राजिन्दर सिंह को यह इनाम लॉटरी टिकट नंबर ए-875367 के लिए मिला है। विजेता की तरफ से इनाम की राशि प्राप्त करने के लिए आज स्टेट लॉटरी विभाग के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में लॉटरी टिकट और ज़रुरी दस्तावेज़ जमा करवाए गए।
और पढ़ें :-दिवाली बंपर ने पटियाला के युवा कारपेंटर की बदली तकदीर
रातों-रात करोड़पति बने राजिन्दर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटियां और एक बेटा है। उसने कहा कि वह इस इनामी राशी का प्रयोग बेटियों के विवाह, मकान बनाने और अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिए करेगा।
लॉटरीज़ विभाग के अधिकारियों ने इस भाग्यशाली विजेता को भरोसा दिया कि इनामी राशि जल्द ही उनके बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी।

English






