डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएमएससीएल) को 10,000 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए

चंडीगढ़ 17 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व अपील के मद्देनजर डीएलएफ समूह की एक सीएसआर शाखा डीएलएफ फाउंडेशन ने हरियाणा मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचएमएससीएल) को 10,000 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किए हैं ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी की इस घड़ी में कॉरपोरेट, सामाजिक संगठन, संस्थाएं और गैर सरकारी संगठन निश्चित रूप से कोविड रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक स्वास्थ्य ढांचे को बढ़ाने और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ-साथ पूरी लगन से काम कर रहे हैं।
श्री मनोहर लाल ने डीएलएफ फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘जिम्मेदार नागरिकों के रूप में डीएलएफ समूह और डीएलएफ फाउंडेशन ने कोविड-19 रोगियों के लिए 10,000 पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान करके निश्चित रूप से इस महामारी संकट के दौरान समाज की हर संभव तरीके से मदद करने के लिए संसाधन और सहायता प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है।’’
डीएलएफ समूह और डीएलएफ फाउंडेशन हरियाणा सरकार के सहयोग से अपने सामुदायिक केंद्रों को सभी आवश्यक बुनियादी ढांचों के साथ कोविड देखभाल सुविधाओं में परिवर्तित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों के भीतर चालू होने वाले इन कोविड केयर सेंटरों में 125 बिस्तरों की सुविधा शामिल होगी। इसके अलावा, डीएलएफ समूह और डीएलएफ फाउंडेशन द्वारा डॉक्टरों के साथ मुफ्त ऑनलाइन वीडियो परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि ‘सेव ए लाइफ प्रोजेक्ट’ के तहत फाउंडेशन ने आपातकालीन समय में शहरी मलिन बस्तियों से मरीजों की नजदीकी अस्पतालों में ले जाने के लिए कई एम्बुलेंस भी तैनात किए हैं।