68 वर्षीय मरीज महिला ने चलना-फिरना शुरू किया
रोपड़, 5 फरवरी ( ): फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डाक्टरों की टीम ने रीढ़ हड्डी के टयूमर (रसौली) से पीडि़त एक 68 वर्षीय महिला का कामयाबी से आप्रेशन किया है। यह महिला पिछले कई माह से बैड पर बैठी थी, जिसने अब अपने आप चलना फिरा शुरू कर दिया है। उसको लगातार कमर दर्द रहता था तथा उसकी टांगें बहुत कमजोर हो गई थी।
यह इलाज फोर्टिस अस्पताल के न्यूरो स्पाइन सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. हरसिमरत बीर सिंह सोढ़ी की अगुवाई वाली टीम ने किया।
डाक्टरों ने मरीज की पूरी तरह से जांच करके यह आप्रेशन किया तथा पूरी तरह टयूमर बाहर निकाल दिया। डा. सोढ़ी ने बताया कि यदि इस आप्रेशन में देरी हो जाती तो मरीज को अधरंग हो सकता था। उन्होंने बताया कि स्पाइन टयूमर के केसों में कमर दर्द तथा टांगों में कमजोरी आम लक्ष्ण है। यह रसौली कैंसर भी हो सकती है तथा बिना कैंसर भी। डा. सोढ़ी ने आगे बताया कि यह 68 वर्षीय मरीज कमर दर्द तथा टांगों पर भार न डालने के कारण, चलने-फिरने से असमर्थ था तथा बैड से जुडक़र ही रह गई थी। अब उसका पेशाब पर भी कंट्रोल नहीं था तथा स्थिति बिगड़ रही थी।
डा. सोढ़ी ने बताया कि आप्रेशन के बाद मरीज की हालत में धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हुआ तथा आप्रेशन से 10 दिन में ही उसने सहारे से चलना फिरना शुरू कर दिया, अब तीन माह बाद उसने आम की तरह चलना-फिरना शुरू कर दिया है तथा उसको किसी सहारे की जरूरत नहीं है।

English






