शत प्रतिशत रहा ईसा नगरी पुली स्थित डॉ ए.वी.एम. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दसवीं का परिणाम

लुधियान, 19 मई 2025

ईसा नगरी पुली स्थित डॉ ए.वी.एम. पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस दौरान स्कूल के डायरेक्टर राजीव कुमार लवली और प्रिंसिपल मनीषा गाबा ने सभी छात्रों, अध्यापकों, छात्रों के परिजनों को शुभकामनाएं दीं।

दसवीं परिक्षा के परिणामों में अंजली सिंह 89.38 प्रतिशत अंक लेकर प्रथम स्थान, दानिका   88.92  प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान और परी 85.84 प्रतिशत अंकों से तृतीय  स्थान पर रहे। जबकि गुरलीन कौर ने 85.38 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा, गुरविंदर कौर ने 85.23 प्रतिशत अंक लेकर पांचवा, राजवीर कौर  ने   84.15 प्रतिशत अंक लेकर  छठवां, शिवांगी और धैर्य मेहरा ने 83.38  प्रतिशत अंक लेकर सातवां, साहिबजोत सिंह ने 81.53 प्रतिशत अंक लेकर आठवां,  नंदिनी ने 80.15 प्रतिशत अंक लेकर नौवां स्थान हासिल करने सहित लशिका ने 77.53%, प्रशांत झा ने  75.84%, सिमरन 75.53%, मुस्कान 75% और बलजीत सिंह 74.6 1% अंक हासिल करके स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया।

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर राजीव कुमार लवली ने कहा कि शिक्षा हमें मजबूत बनाती है और एक पढ़ा लिखा व्यक्ति ही सभ्य समाज का सृजन कर सकता है। उन्होंने इस कामयाबी के लिए समूह छात्रों, उनके अध्यापकों और अभिभावकों को बधाई देने सहित सुनहरी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि सफलता सभी छात्रों, उनके अभिभावकों और अध्यापकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। इसके लिए सभी बधाई के पात्र है।