डॉ बनवारी लाल ने आज एक बयान जारी कर कहा कि एक गलत प्रचार किया जा रहा है कि बल्लभगढ़ स्थित मिल्क प्लांट को बावल शिफ्ट किया जा रहा है।

Dr. Banwari Lal directs that the benefits of the welfare schemes should reach upto the needy beneficiaries residing even in the remote villages of the state

चंडीगढ़, 21 दिसम्बर 2021

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने आज एक बयान जारी कर कहा कि एक गलत प्रचार किया जा रहा है कि बल्लभगढ़ स्थित मिल्क प्लांट को बावल शिफ्ट किया जा रहा है।

और पढ़ें :-राइट टू सर्विस : सुशासन की दिशा में बढ़ते कदम में आस की अहम भूमिका

इस बारे में उन्होंने स्तिथि स्पष्ट करते हुए कहा कि इस प्लांट को और यहाँ के स्टाफ को बल्लभगढ़ से शिफ्ट नहीं किया जायेगा।  लोगों की मांग पर इसे शहर से बाहर करने का मामला विचाराधीन है और भविष्य में अगर बल्लभगढ़ के आसपास जमीन मिलती है तो उस प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा।

जहाँ तक बावल मिल्क प्लांट स्थापित करने का मामला है इससे अलग है। बावल में एक नया मिल्क प्लांट लगाने का मामला विचाराधीन है। बल्लभगढ़ मिल्क प्लांट को बावल या रेवाड़ी में शिफ्ट करने का कोई मामला विचाराधीन नहीं है।