डा. राज कुमार वेरका द्वारा दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की लोगों को बधाई

DR.RAJKUMAR VERKA
DR.RAJ KUMAR VERKA
चंडीगढ़, 3 नवंबरः
पंजाब के सामाजिक न्याय और मैडीकल शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री डा. राज कुमार वेरका ने दुनिया भर में बसते पंजाबियों को दीवाली की गरिमापूर्ण बधाई दी है।
डा. वेरका ने अपने संदेश में कहा कि यह त्योहार असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और देश की सांस्कृतिक विरासत के नैतिक मूल्यों और विचारों को दर्शाता है। उन्होंने लोगों को पटाख़ों से रहित ग्रीन दीवाली मनाने की अपील की जिससे वातावरण को कोई नुकसान न पहुँचे।
इसके साथ ही डा. वेरका ने सभी देश निवासियों ख़ास तौर पर सिख कौम को ऐतिहासिक ‘बंदी छोड़ दिवस’ पर भी बधाई दी है। इस दिन छटे गुरू श्री हरगोबिन्द साहिब की तरफ से साल 1612 दीवाली वाले दिन ग्वालियर के किले से 52 हिंदु राजाओं की रिहाई करवाई थी।
डा. वेरका ने लोगों को यह पवित्र त्योहार सांप्रदायिक सद्भावना, आपसी प्रेम-प्यार और भाईचारे से जाति, धर्म और नसल से ऊपर उठ कर मनाने की अपील की है।
————-