हरियाणा सरकार ने डॉ0 शालीन को हरको बैंक का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया

Dr. Shaleen given additional charge of MD, HARCO bank

हरियाणा सरकार ने डॉ0 शालीन को हरको बैंक का प्रबन्ध निदेशक नियुक्त किया

चण्डीगढ़7 दिसम्बर- हरियाणा सरकार ने आज तुरंत प्रभाव से वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव और हरियाणा अनुसूचित जातियांवित्त और विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक डॉ0 शालीन को अपने वर्तमान कार्यभार के अलावा हरको बैंक का प्रबन्ध निदेशक भी नियुक्त किया है।