भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डॉ. सुधीर सोनी ‘वेब रेडियो‘ में कोऑर्डिनेटर नियुक्त

जयपुर , 15 मार्च। निर्वाचन विभाग राजस्थान में स्वीप कंसलटेंट के पद पर कार्यरत डॉ. सुधीर सोनी को भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा उनकी महत्वाकांक्षी परियोजना ‘वेब- रेडियो‘ में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। डॉक्टर सुधीर सोनी मूल रूप से उच्च शिक्षा में कार्यरत हैं। रेडियो एवं टेलीविजन में उनका व्यापक अनुभव रहा है। लोक और सामाजिक सरोकार पर आधारित उनके विविध कार्यक्रम इन माध्यमों में निरंतर प्रसारित होते रहे हैं ।देश – विदेश के विविध संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में उन्होंने दृश्य – श्रव्य माध्यम पर अपनी महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां दी हैं । वेब-रेडियो के  के माध्यम से राजस्थान में वेब-रेडियो गतिविधियों को एक नया आयाम मिल सकेगा। लोकतंत्र एवं मतदाता जागरूकता के पक्षों के लिए राजस्थान की ओर से विशेष कार्यक्रम एवं नवाचार स्थापित किए जा सकेंगे ।
डॉ. सुधीर सोनी के निर्देशन में 25 छात्र मीडिया एवं संबंधित विषयों पर शोध उपाधि प्राप्त कर चुके हैं और उनकी लगभग 30 किताबें  विविध विश्वविद्यालयों एवं उच्च शिक्षा संस्थानों में आधार ग्रंथ के रूप में लगाई गई हैं।

और पढ़ें :-  मेरी कलम से अगर किसी का भला हो सकता है तो मैं जरूर करूंगा :- मुख्यमंत्री