चुनाव आयोग द्वारा जालंधर के नये डिप्टी कमिशनर की तैनाती

News Makhani (1)
S. Arjun Singh Grewal

रोपड़ रेंज और बार्डर रेंज के नये पुलिस अधिकारी भी नियुक्त

चंडीगढ़, 21 मार्च 2024

पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी सिबिन सी ने बताया है कि भारतीय निर्वाचन आयोग ने गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर हिमांशु अग्रवाल को जालंधर का डिप्टी कमिशनर नियुक्त किया है। जबकि गुरदासपुर का डिप्टी कमिशनर विशेष सारंगल को लगाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि जगदले नीलांबरी विजय को रोपड़ रेंज की डीआईजी और राकेश कुमार कौशल को डीआईजी बार्डर रेंज तैनात किया गया है।