झनियारी, चौकी, कुठेड़ा में भी 20 को बंद रहेगी बिजली

BIJLI
टौणी देवी, अवाहदेवी, ककडिय़ार में एक नवंबर को बंद रहेगी बिजली
हमीरपुर 18 अक्तूबर 2021
विद्युत उपमंडल-1 हमीरपुर में लाईनों की आवश्यक मरम्मत के चलते 20 अक्तूबर को झनियारी, सलासी, जसकोट, दड़ूही, नेरी, खग्गल, अमरोह, पसतल, झनियारा, नडियाणा सडियाणा, डिब, घरट, छबोट, सियूहणी, ककरू, चौकी, कुठेड़ा, नरेली, चलोखर, भड़मेली, मुठाण, रोपा, सवाहल, देई का नौण, सूल, नालटी, मसियाणा, बाड़ी फरनोल और साथ लगते गांवों में सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बंद रहेगी। सहायक अभियंता सुनील भाटिया ने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

और पढ़ो :-भाजपा सरकार द्वारा किए विकास कार्यों से जुब्बल कोटखाई में खिलेगा कमल