कुरुक्षेत्र में भी अब ‘एलिवेटिड रेलवे लाइन’!

Elevated Railway Line to be constructed in Kurukshetra

कुरुक्षेत्र में भी अब ‘एलिवेटिड रेलवे लाइन’!

चंडीगढ़, 17 दिसंबर- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में भी अब ‘एलिवेटिड रेलवे लाइन’ बनेगी । इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार हो गया है और 25 दिसंबर 2020 को भूमि-पूजन कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, जिनके पास लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) विभाग का प्रभार भी है, ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय ने मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रोजेक्ट पर कुल 224.58 करोड़ रूपए की लागत आएगी जिसमें से हरियाणा सरकार 124.58 करोड़ तथा रेलवे मंत्रालय की ओर से 100 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को ‘हरियाणा रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमैंट कारपोरेशन लिमिटेड’ ने तैयार किया है तथा निर्माण के लिए एजेंसी भी फाइनल कर दी है ताकि कार्य जल्द पूरा हो सके।

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कुरुक्षेत्र में कुरुक्षेत्र-नरवाना रेलवे लाइन पर बनने वाली इस ‘एलिवेटिड रेलवे लाइन’ का कार्य पूरा होने के बाद 5 क्रॉसिंग को पार करने में होने वाली परेशानी से जनता को मुक्ति मिलेगी। इससे जिला एवं आस-पास के क्षेत्र के लाखों लोगों को लाभ होगा।