अंबाला के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल चलाने के लिए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने लिया संज्ञान, खेल मंत्री गौरव गौत्तम से की बात, आज शाम से चालू होगा स्वीमिंग पूल

ऑल वेदर स्वीमिंग पूल नहीं चलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज खफा, खेल मंत्री से बात कर डीएसओ के खिलाफ कार्रवाई का कहा
स्वीमिंग करने वाले बच्चों ने कैबिनेट मंत्री अनिल विज को स्वीमिंग पूल बंद होने को लेकर की थी शिकायत
चंडीगढ़, 09 जून 2025
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में बंद पड़े ऑल वेदर स्वीमिंग पूल को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है और इस मामले को लेकर खेल मंत्री से बात की।
आज ऊर्जा मंत्री अनिल विज से स्वीमिंग करने वाले बच्चों ने उनसे मुलाकात करते हुए स्वीमिंग पूल बंद होने की शिकायत की। इस पर मंत्री अनिल विज ने तुरंत राज्य के खेल मंत्री गौरव गौत्तम से बात की।
इस संबंध में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने बताया कि “कुछ बच्चे मेरे पास आए थे जिन्होंने बताया कि वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर का ऑल वेदर स्वीमिंग पूल नहीं चल रहा है। उन्होंने कहा यह स्वीमिंग उन्होंने बनवाया था और वह सुनकर हैरान हो गए कि बच्चे स्वीमिंग पूल का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और यह बंद हो गया है”।
श्री विज ने कहा कि इस मामले में उन्होंने राज्य के खेल मंत्री गौरव गौत्तम से फोन पर बात की और कहा कि यह गलत बात है। इसलिए आप इस पर संज्ञान लें तथा अब तक स्वीमिंग पूल बंद व इसका टेंडर नहीं होने पर जिला खेल अधिकारी (डीएसओ) के खिलाफ कार्रवाई करें। मंत्री अनिल ने कहा कि अब कम समय में टेंडर नहीं हो सकता इसलिए उन्होंने खेल मंत्री से अनुरोध किया कि स्वीमिंग पूल को सरकार द्वारा स्वयं चलाना चाहिए।
वहीं, ऊर्जा मंत्री अनिल विज को फोन पर खेल मंत्री गौरव गौत्तम ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि “विज साहब आप बच्चों को कह दो कि शाम से स्वीमिंग पूल चालू हो जाएगा और सरकार इस स्वीमिंग पूल को स्वयं चलाएगी”।
*ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से बना ऑल वेदर स्वीमिंग पूल*
गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऑल वेदर स्वीमिंग पूल का निर्माण किया गया था। यह स्वीमिंग पूल आधुनिक सुविधाओं से लैस है जिसमें सर्दी में भी स्वीमिंग की जा सकती है। स्वीमिंग पूल के साथ एक वार्मअप स्वीमिंग पूल भी बनाया गया है। इस स्वीमिंग पूल में खेलों इंडिया व अन्य राष्ट्रीय स्तर के कई मुकाबले हो चुके हैं। मगर इन गर्मियों में स्वीमिंग पूल चालू नहीं होने पर खिलाड़ियों को मायूसी हो रही थी जिस पर मंत्री अनिल विज ने संज्ञान लिया।