ऊर्जा मंत्री अनिल विज का नेता प्रतिपक्ष हुड्डा पर तीखा व्यंग्य, बोले—क्या बदले अवतार में फिर से ‘ग्रीन ब्रिगेड’ खड़ी करने की तैयारी है?

हरियाणा विधानसभा में अनिल विज ने जताई चिंता, हरी जर्सी पहनकर घूम रहे लोगों पर मांगा स्पष्टीकरण

चण्डीगढ, 22 दिसंबर 2025

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि ‘‘नेता प्रतिपक्ष श्री भूपेन्द्र सिंह हुडा की बदली हुई परिस्थितियां तथा बदला हुआ अवतार कहीं दोबारा से ग्रीन बिग्रेड को खडा करना चाहता है, यह पूरा हरियाणा जानना चाहता है’’।

श्री विज ने कहा कि ‘‘वे इस गंभीर विषय से चितिंत है और उसका स्पष्टीकरण चाहते हैं क्योंकि वैसे तो सभी को आजादी है कि कोई कुछ भी पहनें और कोई भी रंग का पहनें,  लेकिन मैं देख रहा हूं कि आठ-दस लोग हरे रंग की जर्सियां पहनकर घूम रहे हैं और मैंने अखबारों में देखा है कि वे नेता प्रतिपक्ष के साथ खडे होकर फोटो भी खिंचवा रहे हैं’’।

उन्होंने कहा कि ‘‘मैं केवल एक बात जानना चाहता हूं कि कहीं हुडा साहब नए अवतार में ग्रीन बिग्रेड दोबारा तो नहीं बनाने जा रहे है क्योंकि हमने ग्रीन बिग्रेड का समय देखा हुआ है और मैंने पहला चुनाव 1990 में ग्रीन बिग्रेड के समय में लडा था तथा मैंने वह चुनाव सरकार के खिलाफ जीता था। इसलिए यह प्रदेश को जानना बहुत ही जरूरी है’’।