इंसाफ तो दूर, सिखों के जख्मों पर नमक छिड़कने से बाज क्यों नहीं आती कांग्रेस: प्रो. बलजिंदर कौर

Cong ministers behind smuggling of paddy, cotton from other states: Prof Baljinder Kaur
-टाइटलर को पद देकर गांधी परिवार सिख जगत को बार-बार न चिढ़ाए 
-मुख्यमंत्री चन्नी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करें: ग्यासपुरा 

चंडीगढ़, 30 अक्तूबर 2021 

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा 1984 के सिख विरोधी दंगों के दोषी जगदीश टाइटलर को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के स्थाई सदस्य का पद दिए जाने पर सख्त रोष प्रकट किया है। साथ ही `आप’ ने पंजाब कांग्रेस को भी इस मुद्दे पर घेरते हुए मुख्यमंत्री और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड स्पष्ट करने के लिए ललकारा है।

और पढ़ो :-डीएपी खाद की कमी से बढ़ी कालाबाजारी पर भी सोई हुई है कांग्रेस सरकार: कुलतार सिंह संधवां

पार्टी मुख्यालय से शनिवार को जारी बयान में पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायिका प्रो. बलजिंदर कौर और पार्टी के प्रवक्ता मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने गांधी परिवार समेत समूची कांग्रेस से पूछा कि कांग्रेस ने सिखों को इंसाफ तो नहीं दिया लेकिन 1984 के कत्लेआम पर आज तक ताजा पड़े जख्मों पर नमक छिड़कने से बाज कब आएगी? प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि कांग्रेस बताए आखिर जगदीश टाइटलर ने गांधी परिवार पर ऐसी कौन सी मेहरबानी की हुई है कि उसे बारंबार पद दिए जाए रहे हैं, जबकि टाइटलर का अपराध पद और रूतबे देने का नहीं, बल्कि जेल में सड़ने के लायक है।

उन्होंने कहा कि गांधी परिवार को चाहिए कि वह जगदीश टाइटलर जैसे गुनहगारों को पद दे-देकर सिखों और न्याय पसंद लोगों को बार-बार न चिढ़ाए। प्रो. बलजिंदर कौर ने कहा कि जगदीश टाइटलर 1984 के सिख कत्लेआम का चर्चित और अदालत से दोषी है और उसके खिलाफ सीबीआई के पास कई मामले विचाराधीन हैं। दुर्भाग्य यह है कि जिस प्रकार कांग्रेस सत्ता में रहते हुए जगदीश टाइटलर और अन्य दोषियों को बचाती रही है, उसी तरह केंद्र की भाजपा सरकार भी ऐसे कथित हत्यारों पर नकेल न कस उन्हें बचा रही है। पार्टी के प्रवक्ता मनविंदर सिंह ग्यासपुरा ने कहा कि “कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले ने कांग्रेस की 1984 के कत्लेआम के संबंध में मानसिकता एक बार फिर जगजाहिर कर दी है। स्पष्ट है कि कांग्रेस कभी भी सिखों को इंसाफ नहीं दे सकती। हालांकि पंजाब के लोगों ने कांग्रेस पर 1984 के बाद भी कई बार विश्वास जताया है लेकिन कांग्रेस ने हर बार सिखों और पंजाबियों के साथ विश्वासघात किया है।”

`आप’ नेता ने कांग्रेस हाईकमान द्वारा जगदीश टाइटलर को नवाज़े गए मान-सम्मान के संबंध में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू समेत सभी कांग्रेसी नेताओं से अपना-अपना स्टैंड स्पष्ट करने को कहा है।