वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो देश का पहला डिजीटल बजट पेश किया गया है वह किसानों की आय दोगुनी करने में कारगर साबित होगा: जयप्रकाश दलाल
चंडीगढ़, 13 फरवरी- हरियाणा के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा जो देश का पहला डिजीटल बजट पेश किया गया है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में कारगर साबित होगा। बजट में स्पष्ट उल्लेख है कि एमएसपी को किसी भी कीमत पर समाप्त नहीं किया जा रहा है, बल्कि केंद्रीय बजट में 1000 नई मंडियां स्थापित करने की घोषणा की गई है। हरियाणा प्रदेश का आने वाला बजट भी किसान सहित प्रत्येक वर्ग की खुशहाली के लिए होगा।
कृषि मंत्री आज भिवानी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार किसानों के हितों के प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हितों के लिए निरंतर नई-नई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। गन्नौर में विश्व स्तरीय व देश की सबसे बड़ी मंडी स्थापित की जा रही है, जो दो माह में शुरु हो जाएगी। इसी प्रकार से गुरुग्राम में फूलों की मंडी बनाई जाएगी, जो दिल्ली की मंडियों को भी मात देगी। उन्होंने कहा कि आईआईटी और आईआईएम की तर्ज पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा गुरुग्राम के बादशाहपुर में कृषि की मार्केटिंग के लिए एक सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जहां से युवा किसान खेती की मार्केटिंग व प्रबंधन की डिग्री ले सकेंगे, जिससे कि वे खेती में और अधिक रोजगार बढ़ा सकें। इसी प्रकार से प्रदेश में मच्छली पालन व मशरूम उत्पादन को बढ़ावा दिया जा रहा है। मशरूम के क्षेत्र में सोनीपत मशरूम-हब बन चुका है और इसे अब रोहतक, दादरी व भिवानी में भी बढ़ाया जाएगा। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत मशरूम के लिए दो करोड़ रुपए का ऋण प्रदान किया जाता है। इसमें 30 से 40 प्रतिशत तक सब्सिडी मिलती है।

English






