चंडीगढ़ , 21 सितम्बर – हरियाणा संस्कृत अकादमी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हरियाणा वीर शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदेश में पहली बार गुरुकुलीय क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी दिनांक 23 व 24 सितंबर, 2022 को महर्षि कात्यायन शिवालिक गुरुकुल अलियासपुर ,अंबाला में किया जा रहा है। इस आयोजन में हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव एवं हरियाणा संस्कृत अकादमी के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री अनुराग अग्रवाल (आईएएस )उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि इस क्रीडा प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 500 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार गुरुकुलीय छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए हरियाणा संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. दिनेश शास्त्री ने बताया कि इस क्रीडा प्रतियोगिता में प्रदेश के लगभग 500 प्रतिभागी सहभागिता करेंगे । उन्होंने बताया कि प्रदेश में पहली बार गुरुकुलीय छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के लिए इन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

English






