मत्स्य पालकों से विचार -विमर्श करके योजनाओं का करेंगे विस्तार: श्री श्याम सिंह राणा

मत्स्य पालन मंत्री ने की विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता

चंडीगढ़, 23 जुलाई 2025

हरियाणा के मत्स्य पालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि जल्द ही मत्स्य पालकों से विचार -विमर्श करके उनके हित में योजनाओं का विस्तार किया जाएगा। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य परम्परागत खेती की बजाए किसानों को विविधीकरण के अंतर्गत कम भूमि में अच्छी आमदनी करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

श्री राणा आज यहां मत्स्य विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने मत्स्य विभाग द्वारा हिसार और भिवानी जिला में झींगा मछली के पालन के लिए प्रस्तावित उत्कृष्टता केंद्रों के निर्माण के लिए उठाए क़दमों की समीक्षा की और इस दिशा में कार्य करने की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।

मत्स्य मंत्री ने राज्य में सेमग्रस्त लवणीय पानी में अधिक से अधिक झींगा मछली पालन के लिए योजना बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सेमग्रस्त भूमि में किसान फसल की पैदावार नहीं ले पा रहा है जिसके कारण उसको काफी नुकसान हो रहा है। झींगा पालन से जहां उनकी भूमि का सदुपयोग हो पाएगा वहीं उनको अच्छी खासी आमदनी होगी, साथ ही ट्यूबवेल से पानी निकालकर तालाब भरने से उसके आसपास के क्षेत्र को सेममुक्त करने में सहायता भी मिलेगी।

उन्होंने चरखी दादरी, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक आदि जिलों में सेमग्रस्त जमीन को झींगा पालन के माध्यम से दुरुस्त करने के लिए प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्री राणा ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से झींगा पालन के लिए सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत तथा महिला एवं अनुसूचित जाति के लोगों को 60 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को इस योजना का प्रचार कर अधिक से अधिक किसानों को झींगा पालन के प्रति प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।