आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्राईसिटी के लोगों को हरियाणा की लोक कला एवं संस्कृति तथा विधाओं से रू-ब-रू करवाने के रागनी एवं सांग समारोह का आयोजन

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्राईसिटी के लोगों को हरियाणा की लोक कला एवं संस्कृति तथा विधाओं से रू-ब-रू करवाने के रागनी एवं सांग समारोह का आयोजन

चंडीगढ़, 8 दिसम्बर 2021

आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत ट्राईसिटी के लोगों को हरियाणा की लोक कला एवं संस्कृति तथा विधाओं से रू-ब-रू करवाने के उद्देश्य से भारत सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, पटियाला के तत्वाधान में चंडीगढ़ के मनीमाजरा स्थित कलाग्राम में 16 से 19 दिसम्बर, 2021 तक चार दिवसीय रागनी एवं सांग समारोह का आयोजन प्रतिदिन सायं 5:00 बजे से किया जा रहा है।

और पढ़ें :-पवित्र ग्रंथ गीता पूजन से आज होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज

हरियाणा सरकार के एक प्रवक्ता ने इस सम्बंध विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यह पहला अवसर होगा जब ट्राईसिटी के लोग इस कार्यक्रम में एक साथ रागिनी एवं सांग का लुत्फ उठा सकेंगे। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हरियाणा के जानेमाने लोक कलाकार एवं सांगी अपनी-अपनी विधाओं की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के पहले दिन 16 दिसम्बर को राकेश भराणिया रागनी तथा प्रदीप राय निदाना सांग के साथ शुरूआत करेंगे, जबकि 17 दिसम्बर को मास्टर रणबीर अपनी रागनियों से तथा धर्मवीर सांगी अपने सांग से लोगों का मनोरंजन करेंगे।

इसी प्रकार, 18 दिसम्बर को जाने माने लोक गायक बाली शर्मा रागनी व प्रसिद्ध सांगी शाम लाल अपनी सांग की प्रस्तुति देंगे। समारोह के अंतिम दिन 19 दिसम्बर को प्रसिद्ध लोक गायिका श्रीमती संगीता जांगड़ा शर्मा तथा सांगी स्योनाथ अपना सांग की प्रस्तुति से समा बांधेंगे।